MP: इंदौर में महिला सुरक्षा गार्ड की क्रूर हत्या, गला घोंटकर की गई वारदात

indore news

Indore Crime News: इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र (नंदबाग इलाका) में एक महिला सुरक्षा गार्ड गायत्री कुर्मी (35) की उसके घर में गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मृतका अपने पति से अलग रहकर पिता के घर में अकेली रहती थी। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने से पहले उसके हाथ-पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंसकर गला घोंट दिया। शुक्रवार सुबह उसका शव घर के कमरे में मिला। पुलिस प्रेम प्रसंग को संभावित कारण मानकर जांच कर रही है।

Indore Crime News in Hindi: इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के नंदबाग इलाके में एक महिला सुरक्षा गार्ड की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मृतका की पहचान गायत्री कुर्मी (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है और प्रेम प्रसंग तथा संपत्ति विवाद के एंगल से छानबीन कर रही है।

हत्या की क्रूरता से दहशत

शुक्रवार सुबह गायत्री कुर्मी का शव उनके घर के कमरे में मिला। शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे और मुंह में काला कपड़ा ठूंसा गया था। गला घोंटकर हत्या की गई थी। महिला अकेले रहती थीं, जिस कारण हत्यारों को किसी ने देखा नहीं। महिला सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करती थीं। जब वे ड्यूटी पर नहीं पहुंचीं, तो उनके सुपरवाइजर उनके घर पहुंचे। वहां शव देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पैनापन और फोरेंसिक टीम के साथ सबूत जुटाए।

सीसीटीवी में कैद हुए दो संदिग्ध

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमें दो युवक जाते हुए दिखाई दिए। ये युवक बस्ती के स्थानीय नहीं लगते। पुलिस उनकी पहचान और तलाश में जुटी है। जांच में संदेह है कि हत्या में एक से अधिक लोग शामिल थे और यह किसी करीबी व्यक्ति द्वारा अंजाम दी गई हो सकती है।

पुलिस की जांच के प्रमुख एंगल

पुलिस ने मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकाली हैं। साथ ही, उनके साथ काम करने वाले अन्य सुरक्षा गार्डों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है ताकि उनके संपर्कों का पता लगाया जा सके।

पारिवारिक पृष्ठभूमि

गायत्री कुर्मी करीब पांच साल पहले शादीशुदा थीं, लेकिन वे अपने पति सुनील कुर्मी से अलग होकर पिता के घर में अकेली रह रही थीं। मकान उनके पिता का था। परिजनों से अभी तक कोई खास सुराग नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *