इंदौर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, 6 आरोपियों को किया जिलाबदर

Indore MP News

Indore MP News | इंदौर से बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है। आपको बता दें की इंदौर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह (Indore Collector and District Magistrate Ashish Singh) ने  इंदौर जिले (Indore District) में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए लम्बे समय से अपराधिक गतिविधियों में संलग्न 6 आरोपियों को  जिलाबदर कर दिया है। इन्हें 6-6 माह के लिए जिलाबदर किया गया है।

यह भी पढ़ें: SIDHI कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, 27 अधिकारियों को NOTICE जारी

कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा जिन अपराधियों को जिलाबदर किया गया है उनमें महू थाना क्षेत्र के लालजी बस्ती निवासी प्रदीप पिता सियाराम तथा पिन्टू उर्फ जुग्ना पिता प्रदीप वर्मा, बड़गोंदा थाना क्षेत्र के मलेंडी निवासी योगेन्द्र पिता सत्यनारायण बनारसी, किशनगंज थाना क्षेत्र के काकड़पुरा महू गांव निवासी राहुल पिता ओमप्रकाश लोध, खुडैल थाना क्षेत्र के देवगुराड़िया निवासी रितिक उर्फ  परवेश पिता हरीश गोस्वामी तथा दुधिया निवासी अमन पिता दौलत कौशल शामिल है

यह भी पढ़ें: Satyapal Malik Kiru Hydro Electric Project Corruption Case क्या है? जानिये

उक्त सभी आरोपी लम्बे समय से अपराधिक गतिविधियों में संलग्न है। इनके विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में आम जनता के साथ मारपीट करना , जान से मारने की धमकी देना, गाली गलौच करना, मादक पदार्थ पीना, अवैध शराब बेचना, हत्या का प्रयास करना, साथियों के साथ मिलकर बलवा करना, अवैध हथियार रखना, जमीन पर कब्जा करना आदि प्रकरण पंजीबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *