Site icon SHABD SANCHI

इंदौर में चाइनीज मांझे ने ले ली 16 साल के बच्चे की जान, गर्दन कटने से मौत

इंदौर में चाइनीज मांझे की वजह से हुई किशोर की दुखद घटना

इंदौर में चाइनीज मांझे से 16 साल के किशोर की मौत, जांच जारी

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में पतंग को जो डोर दी गई थी उसमें चाइनीज मांझे का उपयोग किया गया था। उस डोर में 16 वर्षीय गुलशन पुत्र रामकिशन की जान ले लिया। चाइनीज मांझा गुलशन के गर्दन में फंस जाने के कारण न सिर्फ उसकी गर्दन कट गई बल्कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम करके घटना की जांच कर रही है।

ऐसी थी घटना

जानकारी के तहत ओमेक्स सिटी निवासी 16 वर्षीय गुलशन पुत्र रामकिशन अपने भाई अरुण और दोस्त विशाल व कृष्णा के साथ बाइक से घर लौट रहा था। वे सभी रविवार छुट्रटी होने के कारण रालामंडल घूमने गए थे। वापस लौटते समय रास्ते में अचानक पतंग का मांझा बाइक की दिशा में आ गया और गुलशन की गर्दन पर फंस गया। जिससे उसकी गर्दन कट गई और वह बेहाष हो गया। उसे अस्पताल ले गए और डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिए। बताया जाता है कि अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई।

ढ़ाई के साथ पार्ट टाइम करता था काम

गुलशन मूलतः ठीकरी अशोक नगर का रहने वाला था। पिता रामकिशन मजदूरी करते हैं। परिवार में माता और भाई अरुण हैं। गुलशन 8वीं कक्षा का छात्र था और पढ़ाई के साथ-साथ परिवार की मदद के लिए छोटा-मोटा काम भी करता था।

कलेक्टर ने लगाई थी रोक

इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने 25 नवंबर को चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाया था, क्योकि इस मांझे से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। मांझे से चोट लगने और कटने के कई मामले भी सामने आ चुके हैं। साथ ही ये पशु-पक्षियों के लिए भी खतरा होता है। इसलिए इसे प्रतिबंधित किया गया है। इसे बेचना और इसका भंडारण करना प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसका उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version