Indore: दूषित पानी से मौतों पर सियासी घमासान, कांग्रेस जांच दल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

Crowd protest in Indore during political dispute over contaminated water deaths

Indore Contaminated Water: इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल से हुई मौतों के बाद शहर की राजनीति गरमा गई है। इस मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा गठित जांच समिति के सदस्य और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित कई विधायक व नेता शुक्रवार को प्रभावित इलाके का दौरा करने पहुंचे। कांग्रेस के इस दौरे का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध किया, जिससे दोनों दलों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

Indore Contaminated Water: इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल से हुई मौतों की घटना ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। शुक्रवार को कांग्रेस द्वारा गठित जांच कमेटी के सदस्यों के क्षेत्र पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, जिससे दोनों दलों के बीच तीखी भिड़ंत हुई।

कांग्रेस जांच दल का दौरा और भाजपा का विरोध

कांग्रेस की जांच कमेटी के प्रमुख सदस्य एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित कई विधायक और नेता प्रभावित भागीरथपुरा क्षेत्र में पहुंचे। उनका उद्देश्य पीड़ित परिवारों से मिलना और घटना की जमीनी हकीकत जानना था। हालांकि, कमेटी के दूसरे प्रमुख सदस्य जयवर्धन सिंह इस दौरे में शामिल नहीं हो सके।

कांग्रेस नेताओं के पहुंचने से पहले ही भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में क्षेत्र में जुट गए थे। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने की कोशिश की। माहौल तब और गरमा गया जब कुछ महिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेताओं की ओर चूड़ियां फेंकी और काले झंडे दिखाए। इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

सज्जन सिंह वर्मा का तीखा हमला

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा सरकार और स्थानीय प्रशासन पर जमकर हमला बोला। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को सीधे निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, “कैलाश जी, अगर आपकी प्रशासन में चल ही नहीं रही है, तो इस्तीफा दे दीजिए।” वर्मा ने आगे घोषणा की कि इस त्रासदी के विरोध में शनिवार को कांग्रेस पूरे प्रदेश में भाजपा के बड़े नेताओं के घरों के बाहर ‘घड़ियाल’ (घंटी) बजाकर प्रदर्शन करेगी। उनका कहना था कि इससे ‘सोई हुई सरकार’ को जगाया जाएगा।

दूषित पानी की त्रासदी

भागीरथपुरा क्षेत्र में पेयजल पाइपलाइन में सीवेज का पानी मिलने से उल्टी-दस्त का प्रकोप फैला, जिससे अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। यह मामला लगातार राजनीतिक विवाद का केंद्र बना हुआ है और दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *