Site icon SHABD SANCHI

INDORE: तेज रफ्तार कार चलाना पड़ा दोस्तों को भारी,2 युवकों की हुई मौत

INDORE CAR ACCIDENT

INDORE CAR ACCIDENT

INDORE: राज्य में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के मामले मामले सामने आते है, ऐसा ही मामला MP के इंदौर से सामने आया है जहां करीब रात के 2 बजे 5 युवक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए हैं। जिसमें से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई वही 3 युवक बुरी तरह घायल हो गए हैं। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को हुई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की पुष्टि की है। घटना तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में बायपास स्थित ब्रिज के पास सोमवार को घटित हुई।

तेज रफ्तार मे कार चलना पड़ा भारी

पुलिस ने घटना स्थल पर पहुच कर जानकारी दी की ये पांचों इंजीनियरिंग के छात्र थे सभी छात्र महेश्वर के पास ढापला गांव के रहने वाले थे और इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। पुलिस की जांच मे पता चला की ये युवक देर रात कार लेकर घूमने निकले थे। बायपास पर ब्रिज के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। जिसमे 2 युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया,वहीं 3 युवक बुरी तरह घायल हो गए हैं जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने की युवकों की पहचान

पुलिस ने युवकों की पहचान की और बताया ये सभी युवक एक ही गाँव से थे और रेडियो कॉलोनी में किराए के फ्लैट में रहते थे। पुलिस ने बताया की जिन युवकों की मौत हुई है उनमे धीरज पाटीदार (20) पुत्र किशोर पाटीदार निवासी ग्राम ढापला और धुव्र पाटीदार पुत्र डालूराम पाटीदार, निवासी धरगांव, के रहने वाले है। वहीं 3 युवक जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है उनमे हेमंत पाटीदार, आदित्य और यशराज शामिल हैं जिन्हे इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

Exit mobile version