SSMB29 Star Cast: एस.एस राजामौली (SS Rajamouli) के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘SSMB29’ के इनदिनों काफी चर्चे हैं. मेकर्स इस फिल्म को काफी बड़े स्केल पर बना रहें हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह अपकमिंग फिल्म पैन वर्ल्ड फिल्म होने वाली है, जिसके लिए डायरेक्टर पूरी दुनियाभर से एक्टर्स को कास्ट कर रहें हैं। फिल्म में अब एक और नाम जुड़ने जा रहा है. जी हाँ, हम बात कर रहें हैं इंडोनेशियन एक्ट्रेस चेल्सी इस्लान (Indonesian Actress Chelsea Islan) की. जो, महेश बाबू की इस अपकमिंग फिल्म में लीड रोल में नज़र आ सकती हैं.
Chelsea Islan in SSMB29: अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एसएस राजामौली को फॉलो किया था. जिसके बाद से उनके फिल्म में काम करने की खबर सच होते नज़र आ रही है. हालांकि, दूसरी ओर खबरें यह भी आ रहीं हैं कि मेकर्स ने चेल्सी को फिल्म के लिए अप्रोच ही नहीं किया है. कई लोग तो यह भी कह रहें हैं कि मेकर्स चीज़ों को सीक्रेट रखना चाहते हैं इसलिए वह दर्शकों को गुमराह कर रहें हैं. ऐसे में अब चेल्सी का नाम फिल्म में जुड़ने के बाद फैंस इनके बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर:-
कौन है चेल्सी इस्लान?
दरअसल, चेल्सी इसलान ने इंडोनेशियन फिल्म्स में काफी काम किया है. चेल्सी का जन्म अमेरिका में हुआ था. इनके पेरेंट्स इनकी एजुकेशन के लिए इंडोनेशिया शिफ्ट हो गए थे. चेल्सी ने अपने करियर की शुरआत साल 2005 में मॉडलिंग से की थी. उन्होंने पहली बार वॉल्स नाम की आइस क्रीम कंपनी के ऐड के लिए शूट किया था. इसके बाद साल 2013 में उन्होंने फिल्म ‘रिफ्रेन’ से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की. हालांकि, वह साल 2014 से 2017 तक चलने वाले टीवी शो Tetangga Masa Gitu से काफी पॉपुलर हुईं। बता दें कि अभी हाल ही में डिज़्नी पर उनकी एक्शन सीरीज़ Tira भी रिलीज़ हुई थी.
SSMB29 Story: अब फिल्म की बातों पर वापस लौटते हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि राजामौली और महेश बाबू की यह अपकमिंग इस साल अप्रैल या मई में रिलीज़ (SSMB29 Release Date) होगी. इसके लिए फिल्म के लीड हीरो महेश बाबू इनदिनों ट्रेनिंग में बिजी हैं. बता दें कि हाल ही में वह जर्मनी से फिल्म की वर्कशॉप कम्पलीट कर के लौटे हैं. फिल्म के डायरेक्टर राजामौली ने यह जानकारी दी है कि ये एक जंगल एडवेंचर फिल्म होगी जिसकी कहानी ‘इंडियाना जोन्स’ और जेम्स बॉन्ड’ जैसी होगी. वहीं, फिल्म में महेश बाबू का किरदार हनुमान से प्रेरित हो सकता है. इस अपकमिंग फिल्म की स्टोरी राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद लिख चुके हैं. जबकि फिल्म का बजट (SSMB29 Budget) लगभग 1000 करोड़ रुपए हो सकता है. हालांकि, फिल्म का ऑफिसियल टाइटल अन्नोउंस नहीं किया गया है.