Indonesia Bus Accident: इंडोनेशिया में एक दुखद सड़क हादसा हुआ है। जावा के मुख्य द्वीप पर हुए इस हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब ड्राइवर ने टोल रोड पर बस से कंट्रोल खो दिया। बस पहले सड़क पर बने कंक्रीट डिवाइडर से टकराई और फिर पलट गई।
बस में 34 लोग सवार थे। Indonesia Bus Accident
इंडोनेशिया के अधिकारियों ने इस सड़क हादसे के बारे में यह जानकारी दी, जिसमें बताया गया कि बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के प्रमुख बुडियोनो ने बताया कि बस में 34 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि इंटर-प्रोविंशियल बस राजधानी जकार्ता से ऐतिहासिक शहर योग्याकार्ता जा रही थी, तभी सेंट्रल जावा के सेमारंग में क्रापयाक टोल रोड के एक घुमावदार हिस्से पर पलट गई।
घायलों की हालत गंभीर है।
बुडियोनो ने बताया कि पुलिस और बचाव दल हादसे के लगभग 40 मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंचे और मौके पर ही मारे गए छह यात्रियों के शव बरामद किए। उन्होंने बताया कि 10 अन्य लोगों की मौत अस्पताल ले जाते समय या इलाज के दौरान हुई। उन्होंने बताया कि पास के दो अस्पतालों में इलाज करा रहे 18 पीड़ितों में से पांच की हालत गंभीर है और 13 की हालत नाजुक है।
यह हादसा भयानक था। Indonesia Bus Accident
बुडियोनो ने कहा, “यह हादसा इतना भयानक था कि कई यात्री बस से बाहर फेंक दिए गए और बस में फंस गए।” टेलीविज़न न्यूज़ रिपोर्ट में पलटी हुई बस अपनी साइड में पड़ी हुई दिखाई दे रही थी। घटनास्थल पर पुलिस, राहगीर और नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के कर्मचारी भी मौजूद थे। एंबुलेंस पीड़ितों और मृतकों को दुर्घटनास्थल से दूर ले जा रही थीं।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
