रीवा। मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और देखते ही देखते दो पक्षों के बीच सड़क पर अधाधुंध लाठीयां चलती रही। मारपीट की यह घटना रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक-7 की है। शुक्रवार को दोनों पक्ष इतना ज्यादा एक दूसरे पर गुत्थम गुत्था हो गए कि लहू-लुहान होने के बाद भी एक दूसरे पर डंडे चलाते रहे। मारपीट में दोनों पक्षों से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है किस तरह से दोनों पक्ष डंडो से एक दूसरे पर जोर अजमा रहे है।
भयभीत रहे लोग
बताया जाता है कि सुरेश कचेर और गणेश हलवाई व लवकुश हलवाई के बीच पहले कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग एकत्रित हो गए और मामला मारपीट में बदल गया। हमलावरों ने लाठियों के साथ साइकिल और बड़े पत्थरों का भी इस्तेमाल किया। मारपीट के इस घटना को देखकर लोग सहम गए और भयभीत लोग घरों में दुबके रहे। वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और मामले को शांत कराया है।
ये हुए घायल
जो जानकारी आ रही है उसके तहत मारपीट की इस घटना में एक पक्ष से सुरेश कचेर और उनके दो बेटे तथा दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति घायल हुआ है। पुलिस मारपीट की घटना को लेकर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि वीडियों से भी घटना की जांच की जा रही है। शिकायत एवं जांच के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

