Good News: IndiGo दे रही ₹1199 में सफर का मौका!

IndiGo Plan Ahead Sale: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo ने अपनी नई Promotional Sale “Plan ahead sale” लांच की है. गौरतलब है की इसके अंतर्गत यात्रियों को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर आकर्षक छूट दे रही है. इतना ही नहीं कई 6E add on service पर भी विशेष ऑफ़र मिल रहे हैं. सबसे अहम बात यह लाभ मात्र 14 से 18 मई तक की ही Bookings पर लागू होंगे. जो की 1 जून से 15 सितंबर के मध्य की यात्रा पर मान्य होंगे.

क्या है 1199 रुपये वाला ऑफर

इसके अंतर्गत यात्री एकतरफा घरेलू Flights 1199 रुपये से शुरू होने वाले All Inclusive किराए में बुक कर सकते हैं. इतना ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय flights 4599 रुपये से शुरू हो रही हैं. इसमें सभी Tax और Charges शामिल होंगे. यह किराया IndiGo की ऑफिशियल वेबसाइट और Travel Partner पर लागू होंगे.

6E Add-on पर क्या हैं Offer!

दरअसल इंडिगो ट्रैवल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इस सेल में कई Add-on पर छूट दे रही हैं. चुनिंदा रूट पर 2 या उससे ज्यादा यात्रियों की यात्रा पर सीट सिलेक्शन फ्री होगा. Fast Forward, 6E Prime और Pre Paid Extra luggage सेवाओं पर छूट, Pre booked Meal पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी.

Plan ahead sale का उद्देश्य

इंडिगो का कहना है की यह प्लान उन यात्रियों के लिए है जो प्री प्लान कर रहे हैं और Summer Vacation में रियायत का लाभ लेना चाहते हैं. इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा हम सफर को सस्ता और स्मार्ट बनाना चाहते हैं. इनका कहना यह भी है की, यह सेल उन यात्रियों के लिए है जो ना सिर्फ कम किराए में यात्रा करना चाहते हैं बल्कि add-on सेवाओं का भी ऑफर में लाभ उठाना चाहते हैं.

IndiGo का ये है Internal Plan

IndiGo का प्लान दरअसल यह है की यात्रियों को बेहतर डील दे सकें और एक विश्वसनीय और भरोसेमंद कंपनी बनी रहे. गौरतलब है की गर्मियों में ज्यदातर लोग अपनी और बच्चों की छुट्टियों को एंजॉय करने के लिए कहीं घूमने का प्लान करते हैं ऐसे में उन्हें IndiGo की ओर से बेहतरीन ऑफर मिलेगा जिससे विश्वसनीयता बढ़ेगी और आगे ग्राहक इंडिगो पर और भरोसा कर सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *