Ahmedabad Indigo Engine Fire News Hindi: अहमदाबाद से दीव जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 7966 में बुधवार, 23 जुलाई 2025 को टेकऑफ से ठीक पहले इंजन में आग लग गई। इस फ्लाइट में 60 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। घटना उस समय हुई जब विमान सुबह 11 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Ahmedabad Airport) पर रनवे से टेकऑफ की तैयारी कर रहा था।
पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को ‘मेडे’ आपातकालीन कॉल (Mayday Call) भेजा और उड़ान को रोक दिया गया। इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि पायलट ने तकनीकी खराबी का संकेत मिलते ही त्वरित कार्रवाई की और विमान को वापस बे की ओर ले जाया गया।
सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया, और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इसके बाद विमान को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया। यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई, और इंडिगो ने प्रभावित यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताया। यह घटना अहमदाबाद में हाल ही में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे (Air India Crash) के बाद आई है, जिसमें 12 जून 2025 को 241 लोगों की मौत हो गई थी।
उस हादसे के बाद विमानन सुरक्षा (Aviation Safety) को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इंडिगो ने कहा कि उनकी प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है, और इस मामले की गहन जांच की जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि पायलट की त्वरित कार्रवाई ने एक संभावित बड़े हादसे को टाल दिया। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर चर्चा तेज है। कई यूजर्स ने पायलट की तारीफ की, तो कुछ ने लगातार हो रही विमानन घटनाओं पर चिंता जताई। जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने के सटीक कारणों का पता चल सकेगा।