Indigo Flight Accident : इंडिगो फ्लाइट पर गिरी बिजली, अगला हिस्सा टूटा, 227 यात्रियों की सांसे थमी

Indigo Flight Accident

Indigo Flight Accident : बुधवार को 227 यात्रियों को दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 (रेजिस्ट्री VT-IMD) के साथ बड़ा हादसा हो गया। खराब मौसम के बीच फ्लाइट पर बिजली गिर गई। जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। मगर पॉयलट की सूझबूझ से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस दौरान इंडिगो ने गोवा के लिए एडवाइजरी जारी है। जिसमें कहा गया है कि भारी बारिश के दौरान उड़ाने प्रभावित रहेंगी।

इंडिगो फ्लाइट पर गिरी बिजली | Hailstorm on Indigo Flight

बुधवार को देश भर में मानसून ने दस्तक दे दी है। दिल्ली समेत कई राज्यों में आंधी और बारिश हो रही है। इस बीच आज दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट पर अचानक बर्फीली बारिश और ओले गिरने लगे। इसके बाद फ्लाइट पर बिजली गिरी जिससे विमान का अगला हिस्सा टूट गया। इसके बाद विमान में सवार 227 हवाई यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। 

श्रीनगर एयरपोर्ट पर हुई सुरक्षित लैंडिंग | Indigo Flight srinagar

बता दें कि विमान हादसे के दौरान विमान पायलट ने एटीसी श्रीनगर को तुरंत इमरजेंसी सूचना दी। खराब मौसम के बाद भी एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की 18.30 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार सभी 227 यात्री और सभी एयरकर्मी सुरक्षित हैं। वहीं, इस हादसे में विमान के नोज के हिस्से को नुकसान हुआ है।

क्षतिग्रस्त विमान  “एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड” घोषित

इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 (रेजिस्ट्री VT-IMD) इस हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई है। इसलिए इंडिगो एयरलाइन ने इस विमान को “एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड” (AOG) घोषित कर दिया है, जिससे यह विमान तकनीकी जांच और मरम्मत के लिए बेसप्लेन रहेगा। “

गोवा के लिए इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

इस विमान हादसे के बाद इंडिगो एयरलाइंस काफ़ी अलर्ट दिख रही है। इंडिगो एयरलाइंस ने एयरलाइन ट्रैवल ने गोवा के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। जिसमें चेतावनी जारी की गई है कि भारी बारिश के चलते सभी गोवा से उड़ान भरने वाली व लैंड होने वाली फ्लाइट रद्द रहेंगी या वक़्त से देरी में चलेंगी। 

यात्रियों को दी गई ये सलाह

इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों को भी सलाह दी है। यात्रियों को एडवाइजरी जारी कर एयरपोर्ट पहुंचने से पहले फ्लाइट की स्थिति जांच करनी है। इंडिगो ने कहा, “हम सलाह देते हैं कि सभी यात्री एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट की नई स्थिति जांच लें और यात्रा के लिए अतिरिक्त समय निर्धारित कर लें, क्योंकि खराब मौसम की वजह से स्थानीय यातायात भी प्रभावित हो सकता है।”

यह भी पढ़े : Female Youtuber Arrested : pakistan के लिए जासूसी, अपने ही वीडियो से फंसी Jyoti Malhotra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *