IndiGo: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के 3 दिसंबर से लगातार प्रभावित हो रहे संचालन का असर अब पूरी तरह रेल यात्राओं पर दिखाई देने लगा है. शनिवार को भी बड़ी संख्या में उड़ानें रद रहीं और कई घंटे विलंब से संचालित हुईं. इसके चलते यात्रियों ने हवाई यात्रा के स्थान पर ट्रेनों का रुख किया है.
इन ट्रेनों में हाउस फुल चल रहा है
गौरतलब है कि, दिल्ली जाने वाली राजधानी, संपूर्ण क्रांति, अमृत भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों में सीटें पूरी तरह भर चुकी हैं. रविवार को कई प्रमुख ट्रेनों की बुकिंग रिग्रेट पर पहुंच गई, जबकि सामान्य दिनों में इनमें टिकट उपलब्ध रहता था. वेटिंग सूची तेजी से बढ़ने से यात्रियों की परेशानी भी बढ़ी है.
रेलवे ने दिखाई सक्रियता
ऐसी स्थिति में यात्रियों की बढ़ी मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे सक्रिय हो गया है. रेलवे बोर्ड ने विभिन्न रूटों पर 84 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है, ताकि अतिरिक्त भीड़ को संभाला जा सके और यात्रियों को यात्रा का विकल्प मिल सके.
यात्री अपने मंजिल तक पहुंचे ये है लक्ष्य
इन स्पेशल ट्रेनों में राजधानी और बड़े शहरों की ओर बढ़ी आवाजाही को प्राथमिकता दी गई है. रेलवे का प्रयास है कि स्थिति पर लगातार नजर रखते हुए आवश्यकता पड़ने पर और भी ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि एयरलाइन संकट के बीच यात्री बिना परेशानी अपनी मंजिल तक पहुंच सकें.
मध्य रेलवे में सबसे ज्यादा 12 स्पेशल ट्रेनें
84 नई स्पेशल ट्रेनों में उत्तर रेलवे की 10, पश्चिम रेलवे की 6, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 4, पूर्व मध्य रेलवे की 6, दक्षिण रेलवे की 10, पूर्वोत्तर रेलवे की 8, दक्षिण मध्य रेलवे की 8, दक्षिण पूर्व रेलवे की 4, पूर्वी रेलवे की 4, उत्तर पश्चिम रेलवे की 4, मध्य रेलवे की 12 एवं अन्य 8 ट्रेनें शामिल हैं.
आपको बता दें की बहुत सी ट्रेनों का परिचालन शनिवार को शुरू हो गया है. धीरे-धीरे शेष ट्रेनों का परिचालन 11 दिसंबर तक शुरू किए जाने की योजनाहै।.
इस्टर्न रेलवे को दिल्ली के लिए मिली 6 ट्रेनें
यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे को दिल्ली के लिए 6 विशेष ट्रेनें मिली हैं. इनमें पटना-आनंद विहार (02309), आनंद विहार-पटना (02310), पटना-आनंद विहार (02395), आनंद विहार-पटना (02396), दरभंगा-आनंद विहार वाया हाजीपुर (05563) तथा आनंद विहार-दरभंगा वाया हाजीपुर (05564) स्पेशल ट्रेन शामिल हैं.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
