Site icon SHABD SANCHI

इंडिगो की बड़ी घोषणा, 22 दिसंबर से इंदौर-रीवा के बीच रोज़ाना डायरेक्ट फ्लाइट शुरू, जानिए पूरा शेड्यूल

IndiGo announces daily direct Indore-Rewa flights from December 22

IndiGo announces daily direct Indore-Rewa flights from December 22

IndiGo announces daily direct Indore-Rewa flights from December 22: भारत की सबसे बड़ी और पसंदीदा लो-कॉस्ट एयरलाइन इंडिगो ने मध्य प्रदेश में अपनी पहुंच को और मजबूत करते हुए इंदौर और रीवा के बीच नई रोज़ाना डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है। ये फ्लाइट्स 22 दिसंबर 2025 से शुरू होंगी और यह दोनों शहरों के बीच पहली बार डायरेक्ट हवाई कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएंगी। इन फ्लाइट्स को इंडिगो अपने ATR-72 एयरक्राफ्ट से ऑपरेट करेगी, जिससे यात्रियों को किफायती दामों पर परेशानी-मुक्त और समयबद्ध यात्रा का अनुभव मिलेगा।

रीवा अब देश के बड़े शहरों से सीधे जुड़ेगा

इस नए रूट के शुरू होने से रीवा का सीधा कनेक्शन दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे, जयपुर, भुवनेश्वर, रायपुर, लखनऊ और नागपुर जैसे प्रमुख शहरों से हो जाएगा। यानी अब विंध्य क्षेत्र के यात्रियों को इन शहरों तक पहुंचने के लिए लंबे रास्ते या कई कनेक्टिंग फ्लाइट्स की जरूरत नहीं पड़ेगी।

मध्य प्रदेश में इंडिगो का छठा डेस्टिनेशन रीवा

इंडिगो का मध्य प्रदेश में रीवा छठा स्टेशन होगा। इसके पहले एयरलाइन भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर और खजुराहो में अपनी सेवाएं दे रही है। इंडिगो के हेड ऑफ ग्लोबल सेल्स, विनय मल्होत्रा ने कहा, “हमें इंदौर और रीवा के बीच रोज़ाना डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। यह कदम मध्य भारत के हार्टलैंड में हमारी मौजूदगी को और मजबूत करेगा और टियर-2 एवं टियर-3 शहरों के बीच बढ़ते ग्रोथ कॉरिडोर को सपोर्ट करेगा। हम पूरे देश में सस्ती और सुगम हवाई यात्रा उपलब्ध कराने के अपने विज़न पर लगातार काम कर रहे हैं।”

रीवा व्हाइट टाइगर्स और प्राकृतिक सौंदर्य का शहर

विंध्य पर्वत श्रृंखला और टोंस नदी के किनारे बसा रीवा अपनी प्राकृतिक खूबसूरती, ऐतिहासिक धरोहर और दुनिया के इकलौते व्हाइट टाइगर सफारी के लिए मशहूर है। यहां रीवा किला, गोविंदगढ़ पैलेस, बहुती व पुरवा फॉल्स, लेटे हुए भैरव बाबा की विशाल मूर्ति और देउर कोठार के प्राचीन बौद्ध स्तूप प्रमुख आकर्षण हैं। इस नए एयर लिंक से रीवा में पर्यटन को भारी बढ़त मिलने की उम्मीद है। साथ ही व्यापार और आर्थिक गतिविधियों में भी तेज़ी आएगी।

फ्लाइट शेड्यूल

सेक्टरफ्लाइट नं.दिनप्रस्थान (Departure)आगमन (Arrival)
इंदौर → रीवा6E 7363रोज़ाना11:30 बजे13:15 बजे
रीवा → इंदौर6E 7364रोज़ाना13:35 बजे15:25 बजे

बुकिंग अभी से शुरू हो चुकी है। यात्री www.goIndiGo.in, इंडिगो मोबाइल ऐप या अधिकृत ट्रैवल एजेंट्स के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं। मध्य प्रदेश के अंदरूनी इलाकों तक हवाई पहुंच बढ़ाने की दिशा में इंडिगो का यह कदम क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और पर्यटन विकास के लिए अहम साबित होगा।

Exit mobile version