रीवा। भारत के सबसे शक्तिशाली पहलवान द ग्रेट खली 4 मार्च को रीवा आ रहे है। जानकारी के तहत वे रीवा के स्पोर्ट कांप्लेक्स में आयोजित रेसलिंग गेम में शामिल होंगे। रीवा आने की जानकारी द ग्रेट खली ने स्वयं दी है। उन्होंने बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ वीडियो जारी कर बताया है कि वे 4 मार्च को रीवा जाएगें और यहां रेसलिंग गेम में हिस्सा लेगे।
युवाओं को बताऐगे पहलवानी का टिप्स
जाने माने रेसलर द ग्रेट खली ने वीडियों में बताया है कि वे रीवा के स्पोर्ट काम्पलेक्स में युवाओं को रेसलर एवं पहलवानी से जुड़ी जानकारी को साझा करेगे, साथ ही युवाओं को इस विधा के प्रति प्रोत्साहित करेगे।
कौन है द ग्रेट खली
यू तो द ग्रेट खली किसी परिचय के मोहताज नही है। उनका असली नाम दिलीप सिह राणा है। वे भारतीय मूल के अमेरिकी पहलवान, अभिनेता और पॉवरलिफ्टर है। उनका जन्म 27 अगस्त 1972 को हिमाचल प्रदेश राज्य में हुआ था। उनका शरीर और पहलवानी में मिली उपलब्धियों के लिए ही उन्हे पहचाना जाता है। उन्होने 2007 में वर्ल्ड हेवीवेट चैपियनशिप जीता था और वे डब्लूडब्लूई से जुडे़ हुए है।
ऐसे मिला द ग्रेट खली का नाम
डब्लूडब्लूई में भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व कर चुके दिलीप सिंह राणा को रेसलिंग से ही द ग्रेट खली का नाम मिला था। वे अब इस नाम से ही पूरे देश और दुनिया में जाने जाते हैं। उन्होने अपनी ताकत से कई बड़े सुपरस्टार को हरा चुके हैं। वे रीवा के स्पोर्ट परिसर में युवाओं को फिट रहने, तंदुरुस्त और मजबूत रहने के लिए की जानकारी देंगे।
भारत के शक्तिशाली पहलवान द ग्रेट खली आएगे रीवा, रेसलिंग गेम में होगे शामिल
