Site icon SHABD SANCHI

Paris 2024 Olympics India Schedule Today, July 29: निशानेबाजी और तीरंदाजी में होगी भारत को पदक की उम्मीद

Paris 2024 Olympics India Schedule Today

Paris 2024 Olympics India Schedule Today

Paris 2024 Olympics India Schedule Today, July 29 : भारतीय निशानेबाज रमिता जिंदल, अर्जुन बबुता और पुरुष आर्चरी टीम आज सोमवार यानी 29 जुलाई को पेरिस ओलंपिक 2024 में देश की मेडल टैली में इजाफा कर सकते हैं।

शूटिंग में आज भी पदक की उम्मीद

रविवार को रमिता जिंदल (Ramita Jindal) ने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन राउंड में पांचवां स्थान हासिल करके फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। वहीं पुरुषों के इसी इवेंट में अर्जुन बबुता (Arjun Babuta) ने सातवां स्थान हासिल करके फाइनल में जगह बनाई है। सोमवार को इसका फाइनल मुकाबला होगा, जहां मेडल को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

वहीं मनु भाकर (Manu Bhakar) ने रविवार को पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला पदक दिला दिया है। वह आज अपने पार्टनर सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड इवेंट में क्वालीफिकेशन राउंड में प्रतिभाग करेंगी।

आर्चरी में पोडियम पर होगा निशाना

धीरज बोम्मादेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव की मौजूदगी वाली भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम को क्वार्टर फाइनल में तुर्किये या कोलंबिया के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। आज अगर भारत जीत दर्ज करने में सफल रहता है, तो वह पदक की दौड़ में शामिल रहेगा।

निशानेबाजी और तीरंदाजी के अलावा भारतीय खिलाड़ी हॉकी, बैडमिंटन और टेबल टेनिस में भी प्रतिभाग करते हुए नजर आएंगे।

हॉकी में अर्जेंटीना से टकराएगी टीम इंडिया

टोक्यो 2020 के कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Hockey Team) जो विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर है, टीम का मुकाबला दुनिया की सातवें नंबर की टीम अर्जेंटीना (India vs Argentina) से यवेस-डु-मानोइर स्टेडियम में शाम 4:15 बजे होगा। हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-2 से जीत हासिल करने में सफल रही है।

जबकि अर्जेंटीना को टोक्यो 2020 रजत पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा है। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को छह टीमों के पूल बी में शीर्ष चार में जगह बनाने की जरूरत है, जिसमें मौजूदा चैंपियन बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड भी शामिल हैं।

बैडमिंटन में भारत की होगी चुनौती

विश्व की तीसरे नंबर की पुरुष युगल बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (Satwiksairaj Rankireddy/Chirag Shetty) का मुकाबला ग्रुप सी में 31वें स्थान पर काबिज जर्मनी के मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल से होगा। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता और विश्व में 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन का ग्रुप L के मैच में शाम 5:30 बजे 52वें नंबर के बेल्जियम के खिलाड़ी जूलियन कैराग्गी से मुकाबला होगा।

विश्व की 19वें नंबर की जोड़ी तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा को महिला युगल ग्रुप C में नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा की चौथी रैंकिंग की जापानी जोड़ी से भिड़ना होगा। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी और लक्ष्य सेन ने शनिवार को अपने पहले मैच जीते जबकि तनिषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश में होंगी।

टेबल टेनिस में मनिका करेंगी अगुवाई

वहीं टेबल टेनिस में विश्व की 28वें नंबर की खिलाड़ी मनिका बत्रा मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे महिला एकल राउंड ऑफ 32 में फ्रांस की प्रीथिका पावड़े से भिड़ेंगी। पावड़े रैंकिंग में बत्रा से 10 पायदान ऊपर हैं।

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का कार्यक्रम आज: 29 जुलाई, सोमवार – सभी समय भारतीय समयानुसार

बैडमिंटन

पुरुष युगल ग्रुप सी – सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस/मार्विन सीडेल (जर्मनी) – दोपहर 12:00 बजे
महिला युगल ग्रुप सी – तनिषा क्रैस्टो/अश्विनी पोनप्पा बनाम नामी मात्सुयामा/चिहारू शिदा (जापान) – दोपहर 12:50 बजे
पुरुष एकल ग्रुप एल – लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरगी (बेल्जियम) – शाम 5:30 बजे

तीरंदाजी

पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल – धीरज बोम्मादेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव – शाम 6:31 बजे
पुरुष टीम सेमीफाइनल (भारत के क्वालीफिकेशन पर निर्भर करेगा) – धीरज बोम्मादेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव – 7:17 बजे से
पुरुष टीम कांस्य पदक मैच – (भारत के क्वालीफिकेशन पर निर्भर करेगा) – धीरज बोम्मादेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव – 8:18 बजे
पुरुष टीम स्वर्ण पदक मैच – (भारत के क्वालीफिकेशन पर निर्भर करेगा) – धीरज बोम्मादेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव – 8:41 बजे

हॉकी

पुरुष पूल बी – भारत बनाम अर्जेंटीना – 4:15 बजे

शूटिंग

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम – सरबजोत सिंह/मनु भाकर और अर्जुन चीमा/रिदम सांगवान – 12:45 बजे
पुरुष ट्रैप क्वालीफिकेशन – पृथ्वीराज टोंडैमन – 1:00 बजे
महिला 10 मीटर एयर राइफल फाइनल – रमिता जिंदल – 1:00 बजे
पुरुष 10 मीटर एयर राइफल फाइनल – अर्जुन बबुता – 3:30 PM

टेबल टेनिस

महिला एकल राउंड ऑफ़ 32 – मनिका बत्रा बनाम पृथिका पावड़े (फ्रांस) – 12:30 AM (मंगलवार)

ये भी पढ़ें – Paris Olympics 2024: जानें शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला मनु भाकर के बारे में

Exit mobile version