Site icon SHABD SANCHI

Emmy Awards 2023 में लहरा भारत का परचम: एकता कपूर ने रचा इतिहास साथ ही वीर दास को भी मिला अवार्ड

Emmy Awards

Emmy Awards

Emmy Awards 2023: मशहूर इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2023 का आयोजन इस वर्ष न्यूयॉर्क में हुआ था। जिसमे आर्ट और एंटरटेनमेंट से विश्व भर के गिने-चुने सितारों को 14 अलग-अलग कटेगरी में बांटा गया था। यहां हॉलीवुड, बॉलीवुड और ओटीटी के भी तमाम जाने पहचाने चेहरे मौजूद थे। आपको बता दें कि इस वर्ष न्यूयॉर्क में हुए इस सम्मान समारोह को मशहूर एक्टर-कॉमेडियन रायस डर्बी द्वारा होस्ट किया गया जहां विजेताओं के नाम की भी घोषणा की गई।

Emmy Awards में लहरा भारत का परचम

दुनिया भर में Emmi Awards को सबसे प्रतिष्ठित सम्मान समारोह में से एक माना जाता है। इस वर्ष इसका आयोजन न्यूयॉर्क में हुआ था जहां OTT की दो web series ‘दिल्ली क्राइम्स: 2’ और ‘वीर दास: लैंडिंग’ को नॉमिनेट किया गया। वहीं ढेर सारे नॉमिनेशन के बीच मशहूर फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर एकता कपूर को भी आर्ट और एंटरटेनमेंट की दुनिया मे महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

वीर दास को मिला Emmy Award

इस वर्ष एमी अवार्ड्स के लिए नॉमिनेशन्स की घोषणा 26 सिंतबर को की गई थी। जहां कॉमेडी सीरीज की कटेगरी में एक्टर वीर दास की सीरीज “वीर दास:लैंडिंग” को इंटरनेशनल एमी अवार्ड की खिताब से नवाजा गया। आपको बता दें कि इस सीरीज को खुद एक्टर और कॉमेडियन वीर दास ने ही डायरेक्ट किया था। इसी कटेगरी में एक और सीरीज को सम्मानित किया गया। जिसका नाम “डेरी गर्ल्स सीजन 3” है। इस सीरीज को हैट ट्रिक प्रोडक्शन के द्वारा बनाया गया है।

Also read: Tiger 3 worldwide collection: Tiger 3 ने दुनिया भर में मचाया शोर; जानिए अबतक की कमाई

एकता कपूर ने रचा इतिहास

एमी अवार्ड्स के 51वे संस्करण में एकता कपूर को आर्ट्स और एंटरटेनमेंट की दुनिया मे महत्वपूर्ण योगदान के लिए जब सम्मानित किया गया तब वो दुनिया की ऐसी पहली भारतीय महिला बन गईं जिन्हें इस सम्मन से नवाजा गया हो। इस इतिहास को रचने के बाद एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर फंस के साथ इस अवार्ड को जीतने की खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा “मैं एमी अवॉर्ड को घर ले आ रही हूं। ये इंडिया के लिए।”

शेफाली शाह को होना पड़ा निराश

आपको बता दें कि ‘दिल्ली क्राइम्स’ में शानदार अभिनय के कारण बेस्ट एक्ट्रेस की नॉमिनेशन में सेफली शाह का भी नाम शामिल था। पर उन्हें खिताब से दूर होना पड़ा। शेफाली शाह के हाथ इस संस्करण में नॉमिनेशन के अलावा बस निराश ही हाथ लगी। शेफाली की जगह करला रोउज (ला काइडा डाइव) को इस सम्मान से सम्मानित किया गया।

Visit our YouTube channel: Shabd Sanchi

Exit mobile version