Site icon SHABD SANCHI

भारत के पहले इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम का सफल परीक्षण

भारत ने 23 अगस्त 2025 को ओडिशा (Odisha) के तट पर अपने पहले इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम ( India’s Integrated Air Defense Weapon System, IADWS) का सफल परीक्षण किया है। इस सिस्टम को सुदर्शन चक्र (Sudarshan Chakra) नाम दिया गया है, जो स्वॉर्म ड्रोन (Swarm Drones) और मिसाइल (Missiles Attacks Defense Shield ) अटैक के खिलाफ रक्षा कवच के रूप में काम करेगा।

परीक्षण के दौरान इस सिस्टम ने 2 हाई स्पीड फिक्स विंग अनमैन्ड ड्रोन, मल्टी कॉप्टर ड्रोन समेत तीन अलग-अलग टारगेट पर अटैक किया। ये तीनों टारगेट अलग-अलग दूरी और ऊंचाई पर थे। IADWS ने इन तीनों को एक साथ निशाना बनाकर पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया।

सिस्टम का कॉन्सेप्ट इस तरह से तैयार किया गया है कि पहले रडार यूनिट आने वाले खतरों पर नजर रखती है और उन्हें क्लासिफाई करती है। इसके बाद कमांड सेंटर ज्यादा ऊंचाई से आने वाले तेज खतरों के लिए क्विक एक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM) को निर्देश देता है।

कम रेंज वाले और धीमी गति से होने वाले हमले के लिए एडवांस्ड वैरी शॉर्ट एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइलें (VSHORADS) एक्टिवेट होती हैं। इसके साथ ही साथ ड्रोन और चीप सैचुरेटेड अटैक के लिए लेजर बेस्ड डायरेक्टेड एनर्जी वेपन (DEW) हमला करते हैं।

इस सिस्टम के सफल परीक्षण से भारत की इग्ला और CIWS जैसे विदेशी डिफेंस सिस्टम पर निर्भरता कम हो जाएगी।

क्या है इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम?

What is the Integrated Air Defense Weapon System In Hindi: इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम (IADWS) एक मल्टीलेयर डिफेंस सिस्टम ( Multi-Layer Defense System) है, जिसमें निम्नलिखित कंपोनेंट्स शामिल हैं:

यह सिस्टम स्वॉर्म ड्रोन और मिसाइल अटैक के खिलाफ रक्षा प्रदान करता है, और इसे डीआरडीओ ने डिजाइन और डेवलप किया है। IADWS को सुदर्शन चक्र (Sudarshan Chakra) नाम देने का उद्देश्य इस सिस्टम की शक्ति और प्रभावशीलता को दर्शाना है, जो भारत की सुरक्षा को मजबूत करेगा।

Exit mobile version