India’s First Hindu Village: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dheerendra Krishna Shastri) ने भारत के पहले हिंदू गांव (Bharat Ka Pehla Hindu Ganv)की घोषणा की है. इस हिंदू गांव की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां सिर्फ हिन्दू परिवार ही रहेंगे दूसरे धर्म, मत, मजहब, संप्रदाय का कोई भी व्यक्ति गांव में न तो रहेगा न प्रवेश कर पाएगा। भारत के पहले हिंदू गांव को (India’s First Hindu Village) धीरेंद्र शास्त्री भारत को हिन्दू राष्ट्र (India Hindu Nation) बनाने की शुरुआत कह रहे हैं.
भारत के पहले हिन्दू गांव की घोषणा हुई तो सो काल्ड सेक्युलर राजनीतिक दलों की छाती में सांप लोटने लगा. इसे संविधान के लिए खतरा बता दिया गया खैर हम ऐसे लोगों की चर्चा ही नहीं करेंगे जो हिंदू गांव के विरोध में हैं.
भारत का पहला हिंदू गांव कैसा होगा
2 अप्रैल को धीरेन्द्र शास्त्री ने भारत के पहले हिंदू गांव की आधारशिला रख दी है। इस गांव को मध्य प्रदेश में बागेश्वर धाम के पास ही बनाया जा रहा है. दो साल में भारत का पहला हिन्दू गांव बनकर तैयार हो जाएगा। यहां रहने वाले लोगों की जीवनशैली वैदिक संस्कृति पर आधारित होगी।
हिंदू गांव में 1000 परिवार होंगे, गांव के लिए जमीन बागेश्वर धाम जनसेवा समिति हिन्दू और सनातन धर्म को मानाने वाले उपलब्ध कराएंगे और इन जमीनों की दोबारा खरीद-बिक्री नहीं होगी। गांव में घर बनाए जाएंगे और यहां रहने के लिए कुछ शर्तें होंगी। गांव में गैर हिन्दुओं का प्रवेश वर्जित होगा मगर सनातन धर्म में विश्वास रखने वालों को आने दिया जाएगा।
कहां बनेगा हिन्दू गांव
Where Hindu Village Is Stablished: छतरपुर के गढ़ा गांव में भारत का पहला हिंदू गांव बसाया जाना है. 2 साल में बनकर यह तैयार हो जाएगा। यहां एक हजार हिन्दू परिवार रहेंगे जिन्हे वैदिक सनातनी संस्कृति के अनुसार जीवन यापन करना पड़ेगा। धीरेन्द्र शास्त्री का कहना है कि पहले हिन्दू परिवार, समाज और गाँव बनाएँगे फिर हिन्दू तरहसील, फिर हिन्दू जिला की स्थापना होगी इसके बाद हिन्दू राष्ट्र की परिकल्पना पूरी होगी =