स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में इन शहरों ने मारी बाजी

bharat ke sbse saaf shahar

Swachh Bharat Survey 2023: इंदौर को सातवीं बार भारत के सबसे साफ़ शहर का अवार्ड मिला है. वहीं मध्यप्रदेश को भारत का दूसरा सबसे साफ़ राज्य चुना गया है. महाराष्ट्र को सबसे ज्यादा साफ राज्य की लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. ऐसा पहली बार हुआ है जब स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में शहरों को पहला स्थान मिला है.

India’s cleanest cities: केंद्र सरकार ने 11 जनवरी को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 का रिजल्ट जारी किया है. एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में सातवीं बार इंदौर पहले स्थान पर रहा. सूरत को भी इंदौर के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान मिला है. महाराष्ट्र का नवीं मुंबई तीसरे, आंध्रप्रदेश का विशाखापट्टनम चौथे और मध्यप्रदेश का भोपाल पांचवें स्थान पर रहा.

Bharat ke Sabse Saaf Shahar: वहीं बात की जाए गंगा किनारे बसे सबसे ज्यादा साफ शहरों की तो वाराणसी को पहले और प्रयागराज को दूसरे स्थान पर रखा गया है. इसके अलावा मध्यप्रदेश के महू को सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट बोर्ड का ख़िताब मिला है. बेस्ट सफाई मित्र सुरक्षित शहर का अवार्ड चंडीगढ़ को मिला है.

महाराष्ट्र बना सबसे साफ राज्य

India’s cleanest state: बता दें कि इस बार देश के सबसे ज्यादा साफ़ राज्यों (Bharat ka Sabse Saaf Rajya) की सूची में महाराष्ट्र को प्रथम स्थान मिला है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में मध्यप्रदेश को इस सूची में रखा गया था. लेकिन इस बार एमपी को पछाड़कर महाराष्ट्र ने ये अवार्ड अपने नाम कर लिया है. इस बार मध्यप्रदेश को दूसरा स्थान मिला है. वहीं छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान पर है.

वहीं एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में महाराष्ट्र का सासवड पहले, छत्तीसगढ़ का पाटन दूसरे और महाराष्ट्र का लोनावला तीसरे स्थान पर रहा.

राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

दिल्ली के भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने इन राज्यों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया है. इस बार कुल 9500 अंक का सर्वेक्षण हुआ है. इसमें सर्विस लेवल प्रोग्रेस पर 4525 सर्टिफिकेशन पर 2500 और पब्लिक फीडबैक पर 2475 अंक दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *