Rizwan Sajan : भारत का सबसे बड़ा सेल्समैन, हर दिन कमाता 32 करोड़, जाने कैसे शुरू किया व्यापार?

Rizwan Sajan : क्या आप भारत के ऐसे बिजनेसमैन के बारे में जानते हैं जो कभी सेल्समैन हुआ करते थे, लेकिन आज वे 20,830 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। खास बात यह है कि यह शख्स कभी फुटपाथ पर दूध से लेकर किताबें तक सब कुछ बेचता था, लेकिन आज वह महंगी प्रॉपर्टी बेच रहा है। हम बात कर रहे हैं रियल एस्टेट सेक्टर में नाम कमाने वाले बिजनेसमैन रिजवान साजन की, जिन्होंने मुंबई की गलियों से निकलकर सऊदी अरब के प्रॉपर्टी मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिजवान साजन का कहना है कि अमीर बनने के लिए पैसों की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होती, बल्कि हुनर की जरूरत होती है।

रिजवान साजन एक एनआरआई बिजनेसमैन हैं। Rizwan Sajan

इंस्टाग्राम पर वायरल एक रील में उन्होंने लाखों युवा बिजनेसमैन को प्रोत्साहित करने वाली बात कही है। आइए आपको बताते हैं रिजवान साजन की सफलता की कहानी। कभी मुंबई की गलियों और सड़कों पर संघर्ष करने वाले रिजवान साजन अब सऊदी अरब में एनआरआई बिजनेसमैन हैं। रिजवान साजन ने अपने करियर की शुरुआत सेल्समैन के तौर पर की थी। अपने हुनर से उन्होंने ऐसी सफलता हासिल की कि आज वे दुबई के सबसे अमीर भारतीयों में से एक हैं।

अपने हुनर के दम पर कमाया पैसा। Rizwan Sajan

रिजवान साजन का रियल एस्टेट ‘डेन्यूब ग्रुप’ एक बिलियन डॉलर का बिजनेस वेंचर है। यह कंपनी सऊदी अरब, ओमान, बहरीन, कतर और भारत समेत दुनिया की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन मटीरियल कंपनियों में से एक है। इंस्टाग्राम पर वायरल एक रील में उन्होंने कहा कि मैं बहुत अच्छा सेल्समैन हूं, यही मेरी सबसे बड़ी खूबी है। रिजवान साजन ने कहा कि आज वह इस मुकाम पर पहुंच गए हैं कि वह हर साल 10 बिलियन दिरहम तक कमा लेते हैं। अगर इस रकम से रोजाना की कमाई निकाल दें तो यह करीब 32 करोड़ रुपये होती है।

कैसा रहा मुंबई से दुबई तक का सफर

खास बात यह है कि रिजवान साजन को खुद पर इतना भरोसा है कि वह कहते हैं, “अगर मेरा सारा पैसा खत्म हो जाए तो भी मैं फिर से अपना बिजनेस एम्पायर खड़ा करूंगा।” उन्होंने दावा किया कि मैं ऐसा इंसान हूं जो अफ्रीका के जंगलों में भी पैसा कमा सकता हूं। आपको बता दें कि रिजवान साजन का जन्म और पालन-पोषण मुंबई के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ। शुरुआती दिनों में उन्होंने फुटपाथ पर सामान भी बेचा।

पिता की मौत के बाद वे कुवैत चले गए। Rizwan Sajan

पिता की मौत के बाद रिजवान साजन 1981 में कुवैत चले गए। यहां उन्होंने ट्रेनी सेल्समैन के तौर पर काम किया। 1993 में उन्होंने डेन्यूब ग्रुप की शुरुआत की वर्तमान परिदृश्य में रिजवान साजन की कुल संपत्ति 2.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर (20,830 करोड़ रुपये) बताई गई है।

Read Also : http://Raghuvar Das resigned : केंद्र या राज्य? इस्तीफ़े के बाद कौन सी दिशा पकड़ेंगे Raghuvar Das?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *