Pahalgam terror attack के बाद से अब जब भारत ने अपनी ओर से पलटवार किया तो पाकिस्तान भी अपना आपा खो बैठा है उसे अपनी वर्तमान स्थिति का पता होते हुए भी उसने जवाबी पलटवार में कई तरह के निर्णय लिए हैं, हालांकि पाकिस्तान कुछ भी करे नुकसान उसी का है ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं की India और Pakistan में से आर्थिक दृष्टि से कौन कितना मजबूत है साथ ही भारत के अमीरों में से पाकिस्तान के अमीरों का अंतर भी बतायेंगे..
India vs Pakistan Economy
आज की दुनिया में, कुछ देश अपनी विशाल आर्थिक संरचना के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर बड़ा प्रभाव डालते हैं. India इस समय World की पांचवीं सबसे बड़ी Economy है. जी हाँ भारत की GDP 4 ट्रिलियन डॉलर के करीब है. भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान इस लिस्ट में 44वें स्थान पर है. बावजूद इसके वो बाज नहीं आ रहा है. Pakistan GDP 2024 में 374.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी. बता दें कि वर्तमान में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. ऐसे में भारत जैसे आर्थिक रूप से मजबूत देश के साथ पाकिस्तान का यह रवैया नुकसान देह हो सकता है.
भारत का 10वाँ अमीर भी पाकिस्तान के पहले नंबर वाले से है आगे
India-Pakistan War की स्थिति बनी तो इंडिया हर तरह से मजबूत है अगर तुलना पाकिस्तान जैसे कंगाल देश से होती है तो जी हाँ ऐसे में पाकिस्तान को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है. बहरहाल आपको एक रोचक जानकारी देते हैं, हम यह जानते हैं की भारत के सबसे अमीर आदमी या कहें की एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश धीरूभाई अंबानी हैं.
लेकिन आज हम भारत के 10वें अमीर शख्स की करने वाले हैं, और इसकी तुलना पाकिस्तान के पहले सबसे अमीर इंसान से करेंगे शायद पाकिस्तान की कुछ स्थिति आपके समझ में आ सके जी हाँ भारत के 10 वें सबसे अमीर आदमी Kushal Pal Singh हैं जिनका Real State का Business है और इनकी नेटवर्थ लगभग 14.5 Billion Dollar है तो वहीं पाकिस्तान के सबसे अमीर आदमी Shahid Khan हैं जिनके पाकिस्तान में कई तरह के Business हैं और इनकी नेटवर्थ लगभग 14.7 billion Dollar के आसपास है. मतलब भारत का 10वां अमीर भी पाकिस्तान के सबसे अमीर को पीछे छोड़ने वाला है तो वहीं 9वां अमीर की बात करें तो Radhakishan Damani and Family है जिनकी नेटवर्थ लगभग 15.5 billion dollar के आसपास है जो की Shahid khan से बेहद आगे है.
भारत पाकिस्तान युद्ध हुआ तो क्या होगा?
युद्ध या वार होना इतना आसान नहीं है लेकिन अगर ऐसी स्थिति बनती भी है तो पाकिस्तान को ही सोचना पड़ेगा की उसका क्या होगा जी हां आपको बता दें की भारत मजबूत स्थिति में है हालांकि इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता की नुकसान भारत का भी बहुत होगा अगर वार होता है तो लेकिन परिणाम भारत के पक्ष में जरूर आएंगे.