INDIANS VS SUPER KINGS: आज आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच खेला गया। जिसमें चेन्नई ने 4 विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में मुंबई के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे थे। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभाल रहे थे। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नूर और खलील की घातक गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को 155 के स्कोर पर रोक दिया।
यह भी पढ़ें- IPL 2025: SRH की धुआंधार शुरुआत, हाई स्कोरिंग मुकाबले में RR को 44 रनों से दी शिकश्त
IPL का तीसरा मुकाबला चेपक में हुआ
आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला (INDIANS VS SUPER KINGS) चेपक में खेला गया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने नौ विकेट खोकर सीएसके के सामने 156 रनों का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को रचिन रविंद्र और राहुल त्रिपाठी खास शुरुआत नहीं दिला पाए। 2 रन बनाकर त्रिपाठी सस्ते में चलते बने। मगर रचिन मैच के अंत तक टिके रहे। उन्होने 45 गेंदों में 65 रन की नाबाद की पारी खेली।
INDIANS VS SUPER KINGS का रोमांचक मुकाबला
इस मैच (INDIANS VS SUPER KINGS) में मुंबई की स्थिति शुरू से ही खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा पहले ही ओवर में खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। उन्हें खलील अहमद ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद खलील ने रेयान रिकल्टन (13) को बोल्ड कर दिया। सीएसके में वापसी के बाद अपना पहला मैच खेल रहे अश्विन भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने आते ही विल जैक्स को शिवम दुबे के हाथों कैच कराकर पहली सफलता हासिल की। 36 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी मुंबई को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी।
CHENNAI SUPER KINGS की मुश्किलें बढ़ी
क्रीज पर कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा मौजूद थे। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 40 रन से ज्यादा की साझेदारी हुई। हालांकि, यह साझेदारी बड़े स्तर पर पहुंचती, उससे पहले ही महेंद्र सिंह धोनी ने फुर्ती दिखाई और सूर्या को विकेट के पीछे से स्टंप आउट कर दिया। स्टैंड-इन कप्तान 26 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए।
तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए
मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। उनके अलावा रॉबिन मिंज ने तीन, नमन धीर ने 17, मिशेल सेंटनर ने 11, ट्रेंट बोल्ट ने एक रन बनाए। इस मैच में दीपक चाहर 28 और सत्यनारायण राजू एक रन बनाकर नाबाद रहे। सीएसके के लिए नूर अहमद ने चार और खलील अहमद ने तीन विकेट लिए। उनके अलावा नाथन एलिस और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता मिली।