Site icon SHABD SANCHI

पिछले 5 सालों में 9 लाख भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता: MEA ने संसद में खोले राज

Union government officials presenting citizenship data during a parliamentary session, with members listening in the House

Union government officials presenting citizenship data during a parliamentary session, with members listening in the House

भारतीय नागरिकता त्यागने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने राज्यसभा में बताया कि पिछले 5 सालों (2020-2024) में करीब 9 लाख भारतीयों ने अपनी नागरिकता छोड़ दी। (Indian Citizenship Renunciation 2025) 2011 से 2024 तक कुल लगभग 21 लाख लोग विदेशी नागरिकता अपनाकर भारतीय पासपोर्ट सरेंडर कर चुके हैं। (MEA Parliament Data) विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने ये आंकड़े पेश किए। कोरोना के बाद 2021 से संख्या में तेज उछाल आया, जहां हर साल 2 लाख से ज्यादा लोग विदेश बसने के लिए नागरिकता त्याग रहे हैं। (Post COVID Citizenship Surge) आइए जानते हैं साल दर साल आंकड़े और पूरी डिटेल।

पिछले 5 सालों में कितने लोगों ने भारत की नागरिकता छोड़ दी

कुल मिलाकर 2020-2024 में लगभग 8,96,843 लोग। 2022-2024 में औसतन 2.16 लाख प्रति साल 2020 से 150% ज्यादा।

सरकार बोली – व्यक्तिगत और निजी फैसले

विदेश मंत्रालय का कहना है कि नागरिकता त्यागने के कारण व्यक्तिगत होते हैं, जैसे बेहतर अवसर, नौकरी, शिक्षा या परिवार। सरकार के पास इनके कैटेगरी वाइज डेटा नहीं है। कई विशेषज्ञ इसे बेहतर लाइफस्टाइल, स्ट्रॉन्ग पासपोर्ट और ग्लोबल मोबिलिटी से जोड़ते हैं। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में अमीरों का पलायन (HNIs Migration) भी वजह बताया जाता है।

भारत छोड़ कहां बस रहे भारतीय?

MEA के अनुसार, भारतीयों ने करीब 135 देशों की नागरिकता ली है। (135 Countries Citizenship) पहले की रिपोर्ट्स में टॉप डेस्टिनेशन्स अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूके और इटली रहे हैं। अमेरिका में सबसे ज्यादा, क्योंकि वहां ग्रीन कार्ड के बाद सिटिजनशिप लेना आम है।

कोई पॉलिसी चेंज नहीं, ट्रैकिंग जारी

कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि ये स्वैच्छिक फैसला है, सरकार सिर्फ रिकॉर्ड रखती है। कोई स्पेशल जांच या रोक नहीं। विपक्ष इसे ब्रेन ड्रेन और टैलेंट लॉस से जोड़कर सवाल उठा रहा।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version