अमेरिका में एक और भारतीय शख्स की मौत,1 जनवरी 2024 से अब तक ये पांचवां मामला।

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन (Washington) में फिर से एक भारतीय मूल के शख्स की मौत हो गयी है.इसी के साथ ये अपने तरह का पांचवां ऐसा मामला है.शख्स का नाम विवेक तनेजा था और उसकी उम्र 41 साल थी.विवेक एक टेक कंपनी के मालिक थे.पुलिस ने बताया कि 2 फरवरी के दिन एक रेस्टोरेंट के बाहर विवेक का एक व्यक्ति से झगड़ा हुआ था और दोनों के बीच मारपीट हुई थी.जब पुलिस वहां पहुंची तो विवेक बेहोश पड़े हुए थे जहाँ से उन्हें अस्पताल ले जाया गया और वहां 7 फरवरी को उनकी मौत हो गयी.पुलिस ने बताया कि विवेक के सर पर गहरी चोट आयी थी.फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है.CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है.साथ ही आरोपी पर 20 लाख 75 हज़ार का इनाम भी रखा गया है.

4 फरवरी को सैयद मजाहिर अली नाम के भारतीय छात्र पर हमला हुआ था.इसका वीडियो भी सामने आया था जिसमे 3 लोग छात्र का पीछा कर रहे थे और उन्होंने उसका फ़ोन छीनने के साथ ही उसे इतना मारा की छात्र लहूलुहान हो गया.बाद में आसपास के लोगों ने छात्र की मदद की.छात्र खाना लेने घर से बाहर गया था.

इससे पहले भी चार भारतीय छात्रों की हो चुकी है मौत!

बीते समय में 4 भारतीय मूल के छात्रों की मौत हुई है.2 फरवरी को श्रेयश रेड्डी नाम के छात्र की मौत हो गयी थी.कारण का पता नहीं चल पाया था.अकुल धवन नाम के छात्र का शव 20 जनवरी 2024 को इलिनोइस अर्बाना-शैंपेन यूनिवर्सिटी के बाहर मिला था।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण ठण्ड को बताया गया था.अकुल के गायब होने पर उनके घरवालों ने विश्वविद्यालय पर लापरवाही का आरोप लगाया था.

मौत की गुत्थी रह गयी अनसुलझी 

28 जनवरी को अमेरिका (America) के इंडिआना राज्य के पर्ड्यू यूनिवर्सिटी (Purdue University) कैंपस में छात्र नील आचार्य की मौत हो गयी थी.नील इंजीनियरिंग के छात्र थे और एक ब्रिलियंट स्टूडेंट थे.उनकी मौत का कारण भी अभी तक पता नहीं चल पाया है.

विवेक सैनी की निर्ममता से कर दी थी हत्या 

15 दिन पहले ही विवेक सैनी नाम के भारतीय शख्स की एक बेघर व्यक्ति ने मुफ्त में खाना न देने पर हथौड़े से मार कर हत्या कर दी गयी थी.जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो आरोपी शव के ऊपर खड़ा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *