Indian Worst Trains: भारत की इन ट्रेनों में बुक मत कर लेना Ticket! वर्ना पछताओगे

Worst Trains Of India: भारत में रेलवे की अहम भूमिका है यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने में ऐसे में देश की कई ट्रेनें हैं जो अपनी साफ-सफाई के लिए जानी जाती हैं. लेकिन कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं, जो अपनी गंदगी के लिए जानी जाती हैं. जी हाँ इन ट्रेनों में यात्रा करने के दौरान ऐसा लगता है कि हम गंदगी भरे गड्ढे में गिर गए हों या नर्क पहुँच गये हों.

जानते हैं ऐसी ट्रेनों के बारे में

गौरतलब है कि इस लिस्ट में सीमांचल एक्सप्रेस से लेकर सहरसा-अमृतसर गरीब रथ ट्रेन का नाम भी शामिल है. जी हाँ इनमें से कुछ ट्रेनें बिहार और पंजाब को तो कुछ दिल्ली को जोड़ने वाली हैं. दरअसल यह हम ही नहीं कह रहे हैं इन ट्रेनों की साफ सफाई पर अक्सर सवाल उठते रहते हैं. जी हाँ इन ट्रेनों को देश की सबसे गंदी ट्रेनों में गिना जाता है. इस ट्रेन में कई सुविधाओं का अभाव है. गंदे शौचालय, गंदे केबिन और बदबूदार सिंक की शिकायतें अक्सर आती रहती हैं.

लंबी यात्रा हो तो आदमी पड़ जाए बीमार

आज आपको बताएं की अगर आपको लंबी यात्रा करना है तो आपको इन ट्रेनों से जरूर बचना चाहिए. ट्रेन अच्छी होती है तो यात्रा को न सिर्फ सुगम बनाती हैं, बल्कि कम समय में एक जगह से दूसरी जगह भी पहुंचाती हैं. लेकिन भारतीय रेलवे की ट्रेनों और स्टेशन परिसर की साफ़-सफ़ाई अक्सर चर्चा में रहती है. रेलवे में कुछ ऐसी ट्रेनें भी हैं जिनमें सफ़र करने के बाद आप बीमार पड़ सकते हैं. यात्री इन ट्रेनों में बदबू और गंदगी की शिकायत करते रहते हैं.

Saharsa Amritsar Garibrath

यह बिहार और पंजाब को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों में से एक है. और इसकी साफ़-सफ़ाई को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं. इस ट्रेन को देश की सबसे गंदी ट्रेनों में से एक माना जाता है. इस ट्रेन में कई सुविधाओं का अभाव है. गंदे शौचालय, गंदे केबिन और बदबूदार सिंक की शिकायतें अक्सर आती रहती हैं.

Seemanchal Express (सीमांचल एक्सप्रेस)

यह Train, Delhi के आनंद विहार से बिहार के जोगबानी तक चलती है. इस ट्रेन के यात्रियों की सबसे ज़्यादा शिकायतें रेलवे के पास आती हैं. लेकिन शायद आज तक रेलवे प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान भी दिया है.

SVDK Bandra Swaraj Express (माता वैष्णो देवी-बांद्रा स्वराज एक्सप्रेस)

यह ट्रेन भी गंदी ट्रेनों की सूची में शामिल है, क्योंकि इस ट्रेन में सफाई को लेकर कई लोगों ने शिकायत की है. 2 साल पहले रेलवे को इस ट्रेन के बारे में 61 शिकायतें मिलीं. इसलिए अगर आप इस ट्रेन का टिकट बुक करते हैं, तो सावधान हो जाइए.

Firozpur-Agartala Tripura Sundari Express (फिरोजपुर-अगरतला त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस)

इस ट्रेन में यात्रा करते समय गंदगी आपको असहज कर सकती है. यात्रियों की शिकायत है कि इन ट्रेनों की सीटों का भी रखरखाव ठीक से नहीं किया जाता है ऐसे में लंबी यात्रा करना है तो सावधान हो जाइए.

Ajmer- Jammu & Tihad Pooja Express (अजमेर-जम्मू और तिहाड़ पूजा एक्सप्रेस)

यात्रियों को इस ट्रेन में बुकिंग करने से पहले दो बार सोचना चाहिए. सफ़ाई के मामले में इस ट्रेन की छवि बहुत खराब है. अक्सर इससे जुड़ी शिकायतें मिलती रहती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *