Stocks to Watch on 18 November 2025: सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. जी हां सोमवार को Sensex ने 84,700 के लेवल पर ओपनिंग दी और दिन के आखिर तक ये 0.46 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 84,950 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 ने शुक्रवार को 25,948 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.40 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 26,013 के लेवल पर बंद हुआ.
गौरतलब है कि, मंगलवार को जब बाजार खुलेगा तो निवेशकों की नज़र कई कंपनियों के स्टॉक पर रहने वाली है. तो चलिए आपको भी बताते हैं इन स्टॉक के बारे में
Mphasis Share News
कल यानी मंगलवार को एमफैसिस के शेयरों पर निवेशकों की नज़र रहने वाली है. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक इसकी मुख्य वजह यह है कि, ब्लैक्स्टोन ब्लॉक डील के माध्यम से जल्द ही अपनी हिस्सेदारी कम करने की योजना बना रहा है. यह सौदा बड़ा होने की उम्मीद है, और ब्लैकस्टोन यह जांच कर रहा है कि निवेशकों की इन शेयरों को खरीदने में कितनी रुचि है.
JSW Infrastructure Share News
कल मंगलवार को निवेशकों की नज़र जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों पर रहने वाली है. दरअसल, कंपनी ने ओमान में साउथ मिनरल्स पोर्ट कंपनी (SAOC) नामक एक नई बंदरगाह कंपनी में 51% हिस्सेदारी खरीदने पर सहमति जताई है. यह सौदा उसकी सहायक कंपनी, जेएसडब्ल्यू ओवरसीज एफजेडई के माध्यम से किया जाएगा. इस सौदे पर 17 नवंबर को हस्ताक्षर हुए और कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को इसकी जानकारी दी है
Marksans Pharma Share News
कल मंगलवार को निवेशकों की नज़र फार्मा सेक्टर की कंपनी मार्कसन्स फार्मा के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि मार्कसंस फार्मा की यूके सहायक कंपनी, रेलोनकेम लिमिटेड को यूके में 250 मिलीग्राम और 500 मिलीग्राम खुराक में मेफेनामिक एसिड टैबलेट बेचने के लिए यूके के दवा नियामक (MHRA) से मंजूरी मिल गई है.
Power Grid Share News
गौरतलब हैं कि, मंगलवार को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र पावर ग्रिड के स्टॉक पर रहने वाली है. दरअसल,सरकारी स्वामित्व वाली पावर ग्रिड ने बताया है कि उसका नया बॉन्ड इश्यू, जिसे पावरग्रिड बॉन्ड्स – 83वां इश्यू (2025-26) नाम दिया गया है, न्यूनतम 1,000 करोड़ रुपये से शुरू होगा. पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने सोमवार को बताया कि उसकी बोर्ड कमेटी ने प्राइवेट निवेशकों को असुरक्षित कर लायक बांड जारी करके 3,800 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दे दी है.
