Site icon SHABD SANCHI

Power Grid समेत, इन स्टॉक्स में 28-30℅ की तेजी संभव! रिपोर्ट में बड़ा दावा

Indian Share Market: ब्रोकरेज हाउस ने Power Grid, Ultratech Cement, Dalmia Bharat, JK Laxmi Cement और Suzlon Energy पर भरोसा जताते हुए इन्हें conviction calls बताया है. रिपोर्ट के मुताबिक इन शेयरों में 10% से लेकर 28 से 30% तक अपसाइड की संभावना दिखाई देती है. निवेशकों के लिए ये कंपनियां मजबूत ग्रोथ और एक्सपेंशन प्लान के आधार पर आकर्षक विकल्प बन सकती हैं.

Power Grid Corporation of India Ltd Share News

पावर ग्रिड को देश की सबसे बड़ी पावर ट्रांसमिशन यूटिलिटी माना जाता है. Religare Broking ने इस शेयर को buy रेटिंग दी है. अभी की बात करें तो यह शेयर लगभग ₹289 पर मिल रहा है और इसका टारगेट ₹369 तय किया गया है, जिससे इसमें 28% ऊपर की संभावना बनती है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत की बिजली की मांग 8% से अधिक की दर से बढ़ने का अनुमान है. साथ ही, नए कैपेक्स साइकल के चलते कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ तेज होगी. स्मार्ट मीटरिंग जैसे उभरते सेगमेंट कंपनी के ग्रोथ ड्राइवर्स को और मजबूत बनाएंगे.

Ultratech Cement (अल्ट्राटेक सीमेंट) Share News

सीमेंट सेक्टर की शानदार कंपनी Ultratech Cement को Axis Securities ने खरीदने की सलाह दी है. गुरुवार को इसका शेयर ₹12,299 पर बंद हुआ, जबकि Target Price ₹13,840 रखा गया है, जिसका मतलब है कि इसमें 13 फीसदी तक का अपसाइड संभव है. कंपनी की कैपेसिटी विस्तार समय पर चल रहा है और इसके जरिए वह अपने मार्केट शेयर को 25% से बढ़ाकर 28% तक ले जाने की दिशा में काम कर रही है.

Dalmia Bharat Share News (डालमिया भारत)

डालमिया भारत ने हाल ही में बड़े पैमाने पर कैपेसिटी के विस्तार की घोषणा की है. इसमें कडप्पा में 6 MTPA सीमेंट यूनिट और 3.5 MTPA क्लिंकर यूनिट का निर्माण शामिल है. इसके अलावा कंपनी चेन्नई में 3 MTPA का बल्क टर्मिनल बना रही है, जिसकी कुल लागत 3,287 करोड़ रुपये है. फिलहाल यह स्टॉक 2,272 रुपये पर है और इसका टारगेट प्राइस 2,550 रुपये तय किया गया है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY25 से FY27 के बीच कंपनी 7% वॉल्यूम CAGR दे सकती है.

JK Laxmi Cement Share News जेके लक्ष्मी सीमेंट

जेके लक्ष्मी सीमेंट का वर्तमान में भाव लगभग ₹900 है. Axis Securities ने इसका Target Price ₹1,050 दिया है, जिससे इसमें 17 प्रतिशत अपसाइड की संभावना है. कंपनी सूरत में 1.4 MTPA का ग्राइंडिंग यूनिट बना रही है, जिसकी अनुमानित लागत ₹220 करोड़ है. यह प्रोजेक्ट FY26 की दूसरी तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है. इसके अलावा कंपनी 2.3 MTPA का ग्राइंडिंग और क्लिंकर यूनिट भी बना रही है, जिससे FY25 से FY27 के दौरान 8% वॉल्यूम CAGR और 11% रेवेन्यू CAGR मिल सकता है.

Suzlon Energy Share News (सुजलॉन एनर्जी)

सुजलॉन एनर्जी को अक्षय ऊर्जा सेक्टर में मजबूत स्थिति का फायदा मिल रहा है. कंपनी का मजबूत ऑर्डर बुक और बेहतर एग्जीक्यूशन क्षमता इसे आगे बढ़ने का अवसर दे रहा है. फिलहाल यह स्टॉक ₹65 पर है और Axis Securities ने इसका टारगेट ₹72 तय किया है. यानी इसमें 10% तक अपसाइड की संभावना बनती है.

Exit mobile version