Site icon SHABD SANCHI

मंडे को दिखेगा शेयर बाजार में भूचाल! स्मार्ट मनी की स्ट्रैटेजी अपनाएं

Stock Market Updates: शेयर बाजार में बीते ट्रेडिंग दिवस यानी शुक्रवार को पूरे दिन तेज़ी रही और उत्साह के साथ बाज़ार हाई लेवल पर बंद हुआ. Nifty में 104 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 25285 पर बंद हुआ. Sensex में भी 329 अंकों की तेज़ी रही और वह 82501 के लेवल पर बंद हुआ. गौर करने वाली बात यह है कि इस तेजी वाली क्लोज़िंग से लग रहा था कि सोमवार को बाज़ार में इस तेज़ी का फॉलोअप आएगा, लेकिन ट्रंप ने चीन पर टैरिफ लगाकर सेंटीमेंट्स बिगाड़ दिये हैं. Gift Nifty में 200 अंकों की गिरावट है और सोमवार को एशियाई बाज़ारों की शुरुआत में अच्छी खासी गिरावट के साथ हो सकती है. भारतीय बाज़ारों में भी गैप डाउन ओपनिंग होने की संभावना है.

आखिर क्या है स्मार्ट मनी की स्ट्रैटेजी!

भारतीय स्टॉक मार्केट में शुक्रवार शाम तक सब कुछ ठीक था, लेकिन देर रात Global Market में Tariff की खबरों से अमेरिकी और यूरोपीयन मार्केट में बिकवाली का दबाव बना जिसका असर अन्य एशियाई बाज़ारों सहित भारतीय बाज़ारों पर भी सोमवार को होगा. भारतीय बाज़ारों में गैप डाउन ओपनिंग होने पर स्मार्ट मनी की स्ट्रैटेजी पर नज़र रखना महत्वपूर्ण होगा.

देखने वाली बात है कि 07 अक्टूबर से FII लगातार भारतीय बाज़ारों में खरीदारी कर रहे हैं. शुक्रवार के बाज़ार में बड़े प्लेयर्स याने स्मार्ट मनी ने जमकर खरीदारी की और उनका संभावित अनुमान सोमवार को फ्लैट टू पॉज़िटिव ओपनिंग का था, लेकिन अब ग्लोबल मार्केट में हालात बदलने से सोमवार को भारतीय बाज़ार में गैप डाउन ओपनिंग होगी. इससे निपटने के लिए स्मार्ट मनी एक खास स्ट्रैटेजी अपना सकते हैं, जिससे उन्हें गुरुवार और शुक्रवार की अपनी पोज़ीशन पर नुकसान न हो

गैपडाउन और बैकअप स्ट्रेटजी से मुकाबला कर सकते हैं बड़े खिलाड़ी

बड़े खिलाडियों की पोज़ीशन बाय साइड है. अब मंडे को अचानक गैपडाउन ओपनिंग होने से उनकी बाय पोज़ीशन संभावित नुकसान में आ जाएगी, लेकिन वे इस स्थिति में रिटेल इन्वेस्टर्स की तरह लॉस बुक नहीं करेंगे, बल्कि उनकी बैकअप स्ट्रैटेजी अपना सकते हैं, जिसके तहत गैपडाउन ओपनिंग के बाद वे निचले स्तर पर बड़ी क्वांटिटी बाय करके अपनी पोज़ीशन को एवरेज कर सकते हैं.

गौरतलब है कि इस प्रक्रिया में रिटेल तेज़ी से बेच सकते हैं, जिसे बड़े प्लेयर्स फौरन खरीद लेंगे. जब गैपडाउन रिकवर होता दिखेगा तो रिकवरी देखकर कुछ फ्रेश बायर्स आ सकते हैं. निचले लेवल पर बनी शॉर्ट पोज़ीशन भी कवर हो सकती है जो बेंचमार्क इंडेक्स की रिकवरी को तेज़ कर देगी. इस पूरी प्रक्रिया में निफ्टी फिर से 25250-25280 के लेवल के आसपास आसकता है.

इस तरह मार्केट अपने अगेन्स्ट जाने के बावजूद बड़े प्लेयर्स बैकअप स्ट्रैटेटी से अपना नुकसान होने से बचा सकते हैं. इस पूरी कवायद में रिटेल ट्रेडर्स ट्रैप हो सकते हैं.

Exit mobile version