Indian Stars In Cannes Film Festival 2025 News In Hindi: दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित कांस फिल्म फेस्टिवल 13 मई से प्रारंभ हो गया। यह आयोजन 13 मई से लेकर 24 मई तक चलने वाला है, इस साल भारत से आलिया भट्ट, करण जौहर, जान्हवी कपूर और शर्मिला टैगोर समेत कई फिल्मी सितारे इस समारोह में शिरकत करने वाले हैं। आलिया भट्ट का यह कांस का पहला डेब्यू होगा। यह कान्स का 78 वां समारोह होगा। जो फ़्रांस के पेरिस में प्रत्येक वर्ष आयोजित होता है।
आलिया भट्ट करेंगी रेड कार्पेट डेब्यू
पिंकविला के एक रिपोर्ट के अनुसार आलिया भट्ट इस बार पहली दफा कांस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेंगी और रेड कार्पेट में कदम रखेंगी। बता दें वह लॉरियाल पेरिस के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर शिरकत करेंगी। आलिया भट्ट के साथ ही लापता लेडीज फिल्म की फूल कुमारी अर्थात नितांशी गोयल भी रेड कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेडकार्पेट पर अपना डेब्यू करेंगी।
ऐश्वर्या राय बच्चन समेत कई सितारें भी करेंगे शिरकत
बॉलीवुड की मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन भी हर वर्ष की तरह ही, इस बार भी रेड कार्पेट में अपना जलवा बिखेरेंगी। वहीं जैकलिन फर्नांडीज और उर्वशी रौतेला भी रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरेने के लिए उतरेंगी। जैकलिन फर्नांडीज का यह दूसरा कान्स समारोह होगा। इनके अलावा निर्देशक करण जौहर भी इस समरोह में अपनी शिरकत करेंगे।
जान्हवी कपूर की फिल्म होमबाउंड की स्क्रीनिंग
इस कान्स फिल्म फेस्टिवल में जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की फिल्म होमबाउंड की भी स्क्रीनिंग होगी। इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ सेक्शन में किया जाएगा। इसके साथ ही यह तीनों सितारे रेड कार्पेट में भी अपना जलवा बिखेरते हुय नजर आएंगे। इसके साथ ही फिल्म अभिनेता अनुपम खेर भी इस समारोह में शामिल हो सकते हैं, जहाँ उनकी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का प्रीमियर होने वाला है।
सत्यजीत रे की फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग
इस बार के कान्स फिल्म समारोह में दिग्गज फिल्ममेकर सत्यजीत रे की 1970 में आई क्लासिक फिल्म अरण्येर दिन रात्रि की स्पेशल स्क्रीनिंग होने वाली है। जिसके कारण फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल इस समारोह में हिस्सा लेंगी।
78वें कान्स समारोह के नए नियम
78 वें कान्स फिल्म समारोह में कुछ चीजों में बैन लगा दिया गया है, यहा बैन रेड कार्पेट में न्यूडिटी और ओवरसाइज़ कपड़ों को लेकर है, अब समारोह में न्यूडिटी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और रेड कार्पेट में ओवरसाइज़ कपड़े पहन कर भी कोई स्टार नहीं उतरेगा। इसके लिए बकायदे ऑफिशियल घोसणा भी कर दी गई है।