Share Market Live Updates: भारतीय शेयर बाजार में कई दिनों के गिरावट के बाद कल यानी सोमवार को बाजार संभलें हैं. ऐसे में कल मार्केट बंद होने के बाद जो बड़ी खबरें आई हैं उनसे किन शेयरों में असर दिखेगा चलिए जानते हैं….
Astral Ltd Share News: इसने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद अपने रिजल्ट्स की घोषणा की. कंपनी ने कहा कि FY 2026 की पहली तिमाही में उसका मुनाफा साल-दर-साल 32.7℅ घटकर 120.4 करोड़ रुपये से 81 करोड़ रुपये पर आ गया. गौरतलब है कि, कंपनी की आय 1.6℅ घटकर 1361.2 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इस तिमाही में 1383.6 करोड़ रुपये पर थी. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी नेक्सेलॉन केम में 80% हिस्सेदारी का अधिग्रहण ₹120 करोड़ में करेगी. पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इसका शेयर 0.34℅ की तेजी के साथ 1,380.50 रुपये पर बंद हुआ.
Adani Enterprises Share News: बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने जानकारी दी है कि उसकी सब्सिडियरी Horizon Aero Solutions के माध्यम से उसने Indamer Technics में 100℅ हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है. स्टेप-डाउन सब्सिडियरी Horizon Aero Solutions (HASL) ने 11 अगस्त 2025 को Indamer Technics (ITPL) और उसके मौजूदा शेयरधारकों के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट (SPA) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत वह ITPL में 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. सोमवार को अदानी ग्रुप की कंपनी का शेयर 4.23℅ की तेजी के साथ ₹2,270.20 पर बंद हुआ.
SJVN Ltd Share News: कंपनी ने bएक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि FY 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा मुनाफा साल दर साल 36.2℅ घटकर ₹227.8 करोड़ पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 357 करोड़ रुपये पर था. लेकिन इसके विपरीत कंपनी की इनकम में तेजी देखने को मिली है, दो जून तिमाही में 5.4℅ बढ़कर 917.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 870.4 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी.
Travel Food Services Share News: जून में समाप्त क्वॉटर में कंपनी का मुनाफा 18.3℅ की बढ़ोतरी के साथ ₹81 करोड़ पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में ₹68.5 करोड़ पर था. कंपनी की आय 12℅ बढ़कर ₹334.7 करोड़ रही, जो एक साल पहले इस तिमाही में ₹298.5 करोड़ पर थी.
Bata India Share News: बाटा का जून तिमाही में फायदा 70.1℅ की गिरावट के साथ ₹52 करोड़ पर आ गया है, बाटा की आय 0.3℅ गिरकर ₹941.8 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इस तिमाही में 944.6 करोड़ रुपये पर थी.
Indian Hotels Share News: Tata Group की हॉस्पिटैलिटी कंपनी IHCL ने बीते दिन यानी 11 अगस्त को घोषणा की कि उसके बोर्ड और एक विधिवत गठित समिति ने 2 हॉस्पिटैलिटी कंपनियों ANK Hotels Private Limited और Pride Hospitality Private Limited में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है.
Praj Industries Share News: FY 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल 93.7℅ घटकर ₹5.3 करोड़ पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में ₹84.1 करोड़ पर था. कंपनी की इनकम में 8.4℅ की सालाना गिरावट देखने को मिली है जो ₹640 करोड़ पर आ गई है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने ₹699 करोड़ की आय दर्ज की थी. इसका शेयर कल 0.15℅ की गिरावट के साथ ₹447 पर बंद हुआ.