Indian Share Market Live Updates: आज यानी बुधवार को शेयर मार्केट हरे निशान पर खुला. गौरतलब है कि, शुरूआत में घरेलू डोमेस्टिक मार्केट Sensex 442.59 अंक चढ़कर 81,543.91 पर पहुंच गया. वहीं Nifty 124.2 अंक बढ़कर 24,992.80 अंक पर आ गया था. इसके साथ ही अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे बढ़कर 88.13 पर खुला है.
PSU और Private Banks में दिखी तेजी
Bank Nifty में 390 अंकों की तेजी आईं और ये 54,600 के आसपास चल रहा है. PSU और Pvt Banking Index भी तेजी पर थे , साथ ही मीडिया इंडेक्स में भी तेजी देखी गई. सेंसेक्स टॉप गेनर्स में 4 IT Stock हैं, HCL Tech, TCS, Tech Mahindra, Infosys.
Nifty पर Wipro, HCL Tech, TCS, Tech Mahindra, Jio Financials जैसे अहम शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिखी. जबकि, Hero Motorcorp, Eicher Motors, Maruti, M&M, Tata Motors में गिरावट देखी गई. आज Nifty 24,870 से बढ़कर 24,970 पर बना हुआ है. वहीं, कल निफ्टी ने 24,850 के ऊपर क्लोजिंग दी थी.
बाजार के लिए कुछ अहम ट्रिगर
भारत के साथ ट्रेड डील पर बातचीत जारी है और US से जल्द ट्रेड डील होने का भरोसा है, ये एक बड़ा कारण हो सकता है. ग्लोबल मार्केट में सोना लाइफ टाइम हाई से फिसला गया है. इसके साथ ही क्रूड ऑयल चढ़ा है. FIIs की नेट 2080 करोड़ की खरीदारी हुई है. बता दें कि इस हफ्ते के तीसरे कारोबारी सत्र में बाजार ने लगातार तीसरे दिन हरे निशान के साथ शुरूआत की है. पॉजिटिव ट्रिगर्स से बाजार में तेजी की उम्मीद की जा रही है.
इन शेयरों में बना सकते हैं पोजिशन
Tata Motors Share News
टाटा मोटर्स ने Iveco Group के कमर्शियल व्हीकल बिज़नेस की खरीद के लिए €3.875 बिलियन (करीब $4.5 बिलियन) का ब्रिज लोन सिंडिकेट किया है. यह एशिया की इस साल की सबसे बड़ी लोन डील्स में से एक है. इसके होने के बाद टाटा मोटर्स अपनी उड़ान भर सकता है.
Apex Frozen Foods Share News
Apex Frozen Foods Stock आज 20% अपर सर्किट में पहुंचा. यह जुलाई 2021 के बाद सबसे बड़ी एक दिन की तेजी है. EU से बड़ी राहत यूरोपियन यूनियन ने 102 नए भारतीय फिशरी यूनिट्स को एक्सपोर्ट की मंजूरी दी है, जिससे वॉल्यूम में 16% तक इजाफा हो सकता है. यह भारत की लंबे समय से लंबित मांग थी. गौरतलब है की आप भी निवेश करना चाहते हैं तो आप इन पर भरोसा जता सकते हैं.