Indian Railway: RPF Police वाले टिकट नहीं मांग सकते! मांगे तो क्या हैं आपके अधिकार?

Indian Railway News: आज ऐसे सवाल को लेकर आए हैं जो लोगों के जेहन में हमेशा रहता है की क्या सच में रेलवे RPF Police कर्मियों के पास यह अधिकार है कि वह यात्रियों से उनका टिकट चेक कर सकें? आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं की इसमें कितनी सच्चाई है और क्या हैं इसपर रेलवे के नियम…

Indian Railway पैसेंजर की सुविधा को देखते हुए देशभर में हजारों ट्रेनों को चला रहा है. ये ट्रेनें देश के प्रमुख स्थानों को एक दूसरे से जोड़ती हैं. ट्रेनें यात्रा करने का सुविधाजनक और किफायती साधन हैं. इसीलिए यात्री इसमें यात्रा करना प्रिफर करते हैं. यात्रियों को असुविधा ना हो इसके लिए रेलवे कई नियमों को बना रखा है. कई बार देखने को मिलता है ट्रेनों में रेलवे पुलिसकर्मी यात्रियों से उनका टिकट चेक करते हैं. वहीं अगर किसी यात्री के पास टिकट नहीं होता है तो इस स्थिति में वे जबरन उससे पैसों की मांग करते हैं.

RPF Police वाले कर सकते हैं टिकट चेक?

अगर कोई यात्री ट्रेन में बिना टिकट के सफर कर रहा है तो ऐसी स्थिति में उससे जुर्माना वसूलने का अधिकार केवल टिकट चेकिंग स्टाफ के पास है. ना की RPF के किसी जवान के पास ऐसे में आपसे जबरन कोई टिकट चेक करने और रिश्वत की रकम की माँग करे तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं. कई बार देखने को मिलता है कि ट्रेनों में या प्लेटफॉर्म पर रेलवे पुलिस भोले भाले लोगों का टिकट चेक करके उनसे उगाही करती है.

आपके पास टिकट नहीं है तो पुलिस वालों को देखकर डरें नहीं

गौरतलब है कि, ट्रेन में सफर करते समय अगर कोई RPF पुलिस कर्मी आपसे टिकट दिखाने को कहे या डराता धमकाता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं और न ही उसे कोई पैसे देने हैं. आपका टिकट नहीं बना है या उसमें कोई दिक्कत है तो आपको टीटीई से संपर्क करना है. आपको बता दें इस पर RPF वाला कुछ नहीं कर सकता. वहीं अगर कोई आरपीएफ पुलिसकर्मी आपका टिकट चेक करने की जिद करता है या पैसे मांगने के लिए धमकाता है तो आप उसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारी से कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Indian Railway New Rule: अब ट्रेन में नहीं बनेगा वेटिंग टिकट! जितनी सीटें होंगी उतने ही यात्री करेंगे यात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *