Mumbai Central में Railway ने लांच किया पहला Digital Lounge!

Indian railway news: भारतीय रेलवे की बेहतरीन पहल जी हां अब तक क्या आपके पास अपनी अगली क्लाइंट मीटिंग या घर जाने वाली ट्रेन के बीच में जो समय होता है. उसमें काम करने के लिए कैफ़े की तलाश करनी पड़ती है. लेकिन अब समय या पैसा बर्बाद न करें; जल्द ही, आप रेलवे स्टेशन से काम कर पाएँगे.

गौरतलब है कि, पश्चिमी रेलवे ने मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर एक को-वर्किंग स्पेस के लिए अनुबंध दिया है, जो इंडियन रेलवे द्वारा शुरू किया जाने वाला पहला है. जबकि नवी मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर को-वर्किंग स्पेस हैं, वे CIDCO जैसे स्थानीय विकास निकायों से संबंधित इमारतों में स्थित हैं. यह पहली बार है कि रेलवे अपने स्वयं के स्थान को इस तरह के उद्देश्य के लिए उपयोग करने की अनुमति दे रहा है. इसका फायदा जरूर यात्रियों को आने वाले समय में होगा.

स्टेशन बनें शहर का केंद्र

आपको बता दें पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता बताते हैं कि, इस अवधारणा की कल्पना इस दृष्टिकोण के अनुरूप की गई थी कि स्टेशनों को शहर का केंद्र बनना चाहिए. स्टेशन सुविधाजनक स्थानों पर हैं और एक डिजिटल लाउंज रेलवे की डिजिटल इंडिया के प्रति प्रतिबद्धता को बढ़ावा दे सकता है, यह यात्रा करने वाले पेशेवरों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएँ प्रदान करेगा.

कितना बड़ा होगा इसका क्षेत्र

रेलवे के प्रवक्ता ने यह भी बताया कि ठेकेदार लगभग 1500 वर्ग फीट में डिजिटल लाउंज विकसित करेगा. लाउंज में पेशेवर और सामाजिक आयोजन स्थल, सम्मेलन/बैठक कक्ष, हाई-स्पीड इंटरनेट, लैपटॉप और मोबाइल के लिए चार्जिंग पॉइंट, आरामदायक बैठने की जगह, प्रिंटिंग और स्कैनिंग की सुविधा, हल्का नाश्ता और चाय/कॉफी मशीन की सुविधा होगी. गौरतलब है एक आम यात्री या पेशेवर यात्री को इसकी बेहद जरूरत थी जो की अब रेलवे द्वारा पूरी होती नजर आ रही है.

किस हिस्से में होगा विकसित

स्टेशन पर लाउंज को कॉनकोर्स क्षेत्र के मुख्य हॉल में स्थापित किया जाएगा साथ ही यह अगले दो से तीन महीनों में सार्वजनिक उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा. ये ऑपरेटर प्रति घंटे के आधार पर सेवाएं प्रदान करेंगे, जिससे स्टेशनों पर यात्रियों को उचित शुल्क पर लाउंज तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी.

इसके बाद और कहाँ होगा

रेलवे की ओर से आगे की योजना के बारे में तो जिक्र नहीं किया गया लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आगे आने वाले समय में और कई जगह डिजिटल लाउंज विकसित किए जा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *