Indian Railways Pooja Special Trains News | भारतीय रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा हेतु एवं उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराये पर पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेनें पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-
1) रक्सौल-वटवा-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (16-16 फेरे)
गाड़ी संख्या 05561रक्सौल-वटवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 16.09.2025 से 30.12.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को 11:20 बजे रक्सौल स्टेशन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 20:00 बजे वटवा स्टेशन पहुँचेगी। (16 सेवाएं)
गाड़ी संख्या 05562 वटवा-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.09.2025 से 31.12.2025 तक प्रत्येक बुधवार को रात्रि 23:30 बजे वटवा स्टेशन से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सायं 16:00 बजे रक्सौल स्टेशन पहुंचेगी। (16 सेवाएं)
ठहराव: सीतामढ़ी, मुज़फ़्फ़रपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाधयाय, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, संत हिरदाराम नगर, मक्सी, उज्जैन, नागदा, दाहोद, गोधरा, छायापुरी एवं आनंद।
संरचना: एक वातानुकूलित 3 टियर, 9 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 द्वितीय श्रेणी-सह-गार्ड की ब्रेक वैन।
2) दानापुर-हडपसर-दानापुर स्पेशल ट्रेन (10-10 फेरे)
गाड़ी संख्या 03213 दानापुर-हडपस स्पेशल ट्रेन दिनांक 27.09.2025 से 29.11.2025 तक प्रत्येक शनिवार को दानापुर से रात 21:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन भोर में 04:15 बजे हडपसर पहुंचेगी। (10 सेवाएं)
गाड़ी संख्या 03214 हडपसर-दानापुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 29.09.2025 से 01.12.2025 तक प्रत्येक सोमवार को हडपसर से सुबह 06:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 19:45 बजे दानापुर पहुंचेगी। (10 सेवाएं)
ठहराव: आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाधयाय, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज छिवकी, सतना, मैहर, कटनी, मदनमहल, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगाँव, बेलापुर, अहमदनगर और दौड़ कॉर्ड लाइन।
संरचना: 8 वातानुकूलित इकोनॉमी-3 टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 1 जनरेटरकार, 1 द्वितीय श्रेणी-सह-गार्ड की ब्रेक वैन।
3) गोमती नगर-एलटीटी-गोमती नगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (06-06 फेरे)
गाड़ी संख्या 05325 गोमती नगर-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 27.09.2025 से 01.11.2025 तक प्रत्येक शनिवार को मध्यरात्रि 00:15 बजे गोमती नगर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 05:50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी (06 सेवाएं)
गाड़ी संख्या 05326 एलटीटी-गोमती नगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 28.09.2025 से 02.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को सुबह 07:55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 10:45 बजे गोमती नगर पहुंचेगी (06 सेवाएं)
ठहराव: बादशाहनगर, लखनऊ सिटी, ऐशबाग, कानपुर सेन्ट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी, बीना, रानी कमलापति, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण।
संरचना: एक वातानुकूलित-2 टियर, 3 वातानुकूलित -3 टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 द्वितीय श्रेणी-सह-गार्ड ब्रेक वैन।
4) गोमती नगर-महबूबनगर-गोमती नगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (06-06 फेरे)
गाड़ी संख्या 05314 गोमती नगर-महबूबनगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 28.09.2025 से 02.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को मध्यरात्रि 00:35 बजे गोमती नगर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 19:10 बजे महबूबनगर पहुंचेगी (06 सेवाएं)
गाड़ी संख्या 05313 महबूबनगर-गोमती नगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 29.09.2025 से 03.11.2025 तक प्रत्येक सोमवार को रात 22:10 बजे महबूबनगर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन दोपहर 14:00 बजे गोमती नगर पहुंचेगी (06 सेवाएं)
ठहराव: बाराबंकी, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, भटनी, मऊ, औंरिहार, वाराणसी, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, बालाघाट, गोंदिया, बल्लारशाह,सिरपुर कागजनगर, बेलमपल्ली, रामागुंडम, काजीपेट, मलकाजगिरी, काचीगुडा, उमदानगर, शादनगर एवं जडचर्ला।
संरचना: एक वातानुकूलित-2 टियर, 8 वातानुकूलित इकोनॉमी -3 टियर, 7 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 1 जनरेटरकार, 1 द्वितीय श्रेणी-सह-गार्ड ब्रेक वैन।
यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।