भारतीय रेलवे ने ‘RailOne’ एप किया लांच, यात्रियों के लिए एक ही प्लेटफॉर्म में मिलेगी सुविधाएं

RailOne App News In Hindi: रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। भारतीय रेलवे ने एक नया मोबाइल एप्लिकेशन ‘RailOne’ लॉन्च किया है, जिसमें अब यात्रा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी सेवा एक ही जगह पर उपलब्ध होगी। इस एप के जरिए यात्री न केवल टिकट बुकिंग, बल्कि फूड ऑर्डरिंग, रीफंड स्टेटस, पीएनआर स्टेटस, कोच पोजिशन, रेलवे गाइडेंस, और कई अन्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

क्या हैं RailOne ऐप की मुख्य विशेषताएं

1. टिकट बुकिंग और रद्द करने के लिए अब यात्रियों को अलग-अलग पोर्टल्स पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि RailOne एप के जरिए आसानी से टिकट बुकिंग और कैंसलेशन की सुविधा मिलेगी।

2. यात्रा के दौरान खाना ऑर्डर करने के लिए भी, रेलवे स्टेशन पर रुकने से पहले ही मनपसंद खाना ऑर्डर किया जा सकता है, जो ट्रेन में आपकी सीट तक पहुंचाया जाएगा।

3. रीफंड और ट्रांजैक्शन स्टेटस भी आप इस एप के माध्यम से पता कर सकते हैं। किसी टिकट के कैंसिल होने पर उसका रिफंड स्टेटस और ट्रांजैक्शन डिटेल्स तुरंत ऐप पर मिलेंगे।

4. इस RailOne एप पर आप कोच पोजिशन और लाइव ट्रेन स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। ट्रेन की कोच पोजिशन, प्लेटफॉर्म नंबर और लाइव रनिंग स्टेटस को भी चेक कर सकते हैं।

5. यह एप यात्रा गाइडेंस में भी सहायता देगा। RailOne में यात्रियों को रेलवे नियमों, प्लेटफॉर्म मैप, और हेल्पलाइन नंबर जैसी जानकारी भी सरल भाषा में मिलेगी।

किसने तैयार किया RailOne ऐप

इस ऐप को रेल मंत्रालय के अंतर्गत काम कर रही एक तकनीकी शाखा ने विकसित किया है। इसका उद्देश्य यात्रियों को एकीकृत सेवा प्रदान करना और उनकी यात्रा को स्मार्ट, सुविधाजनक और पारदर्शी बनाना है।

RailOne ऐप कैसे डाउनलोड करें

ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है। इंस्टॉल करने के बाद यात्रियों को मोबाइल नंबर और OTP के जरिए लॉगिन करना होगा।

RailOne क्यों है खास

पहले यात्रियों को टिकट के लिए IRCTC, खाने के लिए Zoop या RailRestro, और ट्रेन स्टेटस के लिए NTES जैसे अलग-अलग ऐप्स इस्तेमाल करने पड़ते थे। अब RailOne के जरिए यह “वन-स्टॉप सॉल्यूशन” मिल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *