Indian Railway News: Summer Special Train Durg-lalkuan-durg के बीच 18 फेरों के लिए चलेगी. दुर्ग-लालकुआं साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 1, 8, 15, 22, 29, मई व 5, 12, 19, 26 जून को 9 फेरों के लिए प्रत्येक गुरुवार को चलेगी. इसी तर्ज पर लालकुआं-दुर्ग साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन लालकुआं से 2, 9, 16, 23, 30 मई व 6, 13, 20, 27 जून 2025 को 9 फेरों के लिए प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी यह ट्रेन
गौरतलब है कि, इस ट्रेन का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दुर्ग, रायपुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों में दिया गया है. इस स्पेशल ट्रेन में 2 SLRD, 3 General, 15 Sleeper, 2 AC 3rd सहित कुल 22 कोच की सुविधा होगी. वहीं रेलवे की ओर से कुछ दिन पूर्व ही 8 फेरों के लिए बिलासपुर-काचीगुड़ा-बिलासपुर के बीच ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
समय सारणी
समर स्पेशल ट्रेन दुर्ग से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 10.45 बजे रवाना होगी. रायपुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया होते हुए दूसरे दिन शुक्रवार को शाम 5.50 बजे लालकुआं पहुंचेगी. इसी तरह लालकुआं से प्रत्येक शुक्रवार को रात 8.20 बजे रवाना होगी, जो उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रारोड, उस्लापुर, रायपुर होते हुए रविवार को 4 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी.
Summer special Train की मांग
आपको बताएं गर्मियों में अक्सर लोगों के यहाँ शादी ब्याह के कार्यक्रम होते हैं और लोगों का आना जाना ज्यादा होता है ऐसे में हर रूट में यात्रियों की माँग हो रही है की कई तरह की समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएं जैसे मुंबई से पटना और मुंबई से वाराणसी के लिए यात्रियों का आवागमन खूब होता है. और इस रूट में टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है ऐसे में रेलवे इस पर भी विचार कर रहा है की जहाँ ज्यादा जरूरत है वहाँ समर स्पेशल ट्रेनें चलाकर यात्रियों को सुविधा पहुंचाई जाए.