गजब आंटी जी! ट्रेन की सीट पर ही पका डाली मैगी? रेलवे ने देखा वीडियो फिर….

Indian Railway: Women Cooked Maggie in Train Seat: इंडियन रेलवे की एक ट्रेन के एसी कोच में एक महिला ने इलेक्ट्रिक केतली से मैगी पकाई जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो में महिला को कोच के पावर सॉकेट में केतली लगाकर मैगी बनाते देखा गया है. गौरतलब है कि, रेलवे के सॉकेट सिर्फ मोबाइल चार्ज करने के लिए होते हैं, फिर भी महिला ने अपनी यात्रा के दौरान खाना बनाने के लिए इस कनेक्शन का इस्तेमाल किया है.

हालांकि जब वीडियो वायरल हुआ उसके बाद में मध्य रेलवे ने कड़ी सुरक्षा सलाह जारी की और कहा कि ट्रेन में इलेक्ट्रॉनिक केतली का इस्तेमाल सख्त वर्जित, असुरक्षित और दंडनीय अपराध है.

दोबारा न हो ऐसी गलती

रेलवे ने चेताया कि ऐसा करने से आग लगने का खतरा है और साथ ही ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों को नुकसान पहुंच सकता है. इतना ही नहीं बल्कि इस स्टेंट बाजी के चक्कर में अन्य इलेक्ट्रॉनिक पोर्ट में खराबी आ सकती है. गौरतलब है कि, यात्रियों को ऐसे किसी भी खतरनाक व्यवहार से बचने की सलाह दी जाती है और अगर वे ऐसी किसी भी गतिविधि को नोटिस करते हैं, तो उनसे अनुरोध है कि वे सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दें. ताकि इस तरह की हरकत फिर कोई दुबारा ना कर सके.

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद क्या हुआ

अब आपको बता दें की जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ यात्रियों नें जमकर कमेंट किए. वही ऐसे कई यूजर्स है जिन्होनें वीडियो पर सवाल भी उठाए. एक यूजर ने टिप्पणी की, “यह जरूरी है कि सभी यात्री समझें कि यह कोई हैकिंग नहीं, बल्कि एक गंभीर सुरक्षा खतरा है. उम्मीद है कि यह दूसरों के लिए एक कड़ी चेतावनी होगी कि वे कंटेंट के लिए इस तरह के खतरनाक स्टंट या वीडियो को न बनाएं.

कोच अटेंडेंट पर उठे सवाल

अब बात अगर दूसरे यूजर की तो उसने यह सवाल उठाया कि अगर यह घटना उस समय हो रही थी तो “कोच अटेंडेंट क्या कर रहा था? अगर उन्होंने उसकी बात नहीं मानी, तो उसे उन्हें ऐसा करने से रोकना चाहिए था और फिर भी नहीं मान रही थी तो भारतीय रेलवे से बात कर पुलिस को इस बारे में जानकारी देनी चाहिए थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *