क्या Train छूट जानें पर मिल जाएंगे टिकट के पैसे! हाँ जानिए नियम

Jabalpur Mumbai Special Train

Indian Railway Train Ticket Refund Rule: इंडिया में हर रोज लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. इतने लोगों के ट्रेन से यात्रा करने के बावजूद भी बहुत से लोगों को रेलवे के कई तरह के जरूरी नियम की भी जानकारी नहीं होती है. ऐसे में आज आपको एक महत्वपूर्ण नियम के बारे में बताने वाले हैं जो आपको हमेशा पता होना चाहिए.

ट्रेन छूटने पर लोगों को लगने लगता है की पैसा गया

कभी कभी ट्रेन किन्हीं कारणों से छूट जाती है. ऐसे में यात्री को ये लगने लगता है क‍ि उनका ट‍िकट और पैसा दोनों बेकार हो गया. लेक‍िि जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है. जी हां, यह सही भी है कुछ मायनों में लेकिन कुछ मायनों में गलत है, चलिए विस्तार से बताते हैं, अगर आपकी ट्रेन छूट जाए तो आपका ट‍िकट बेकार नहीं होता.

दरअसल रेलवे के इस स‍िस्‍टम का लाभ लेकर आप अपने ट‍िकट पर होने वाले नुकसान से बच सकते हैं. जी हां, लेक‍िन अध‍िकतर लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती. इसलिए यद‍ि आपके साथ कभी भी ऐसी समस्या आए तो इस बारे में ध्यान रखें. आपके टिकट का इस्तेमाल ट्रेन छूटने के बाद भी हो सकता है.

Train छूट जाएगी तो?

आपने ट्रेन का टिकट ले लिया है और फिर आपकी ट्रेन छूट गई तो परेशान मत होइये क्योंकि इसी का सॉल्यूशन बताने वाले हैं. जी हां ट्रेन छूटने पर टिकट फेंकने की जरूरत नहीं है. काफी लोग इस तरह की गलती कर बैठते हैं. जबकि ऐसा करने से नुकसान आपका ही होता है. आपको बताएं ऐसा केवल जनरल ट‍िकट के साथ ही होता है. आप उस ट‍िकट से वैलिडिटी पीरियड के अंदर किसी दूसरी ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा कर सकते हैं.

लंबी दूरी पर 24 घंटे की मोहलत

यद‍ि आपको कम यानी छोटी दूरी तय करना है तो 3 घंटे और लंबी दूरी पर जाना है तो टिकट पर 24 घंटे तक यात्रा कर सकते हैं. हालांकि आरक्षित टिकट वाले पैसेंजर को इस तरह की सुविधा नहीं दी जाती.

रिजर्व टिकट पर पैसा होगा रिफंड

अब बात आती है की ट्रेन टिकट अगर रिजर्व है तब क्या होगा, जी हां अगर आपका एसी कोच या स्‍लीपर कोच का ट‍िकट बुक है और आपकी ट्रेन छूट गई तो भी आपका टिकट बेकार नहीं होगा. ऐसे में आपको TDR यानी टिकट डिपॉजिट र‍िसीप्‍ट फाइल करना होगा. TDR के जर‍िये आप रेलवे से अपने टिकट का पैसा रिफंड ले सकते हैं. लेक‍िन इसके ल‍िए जरूरी यह है क‍ि आपको ट्रेन छूटने के चार घंटे के अंदर ऑनलाइन टीडीआर फाइल करना होगा.

कहाँ से होगा यह प्रोसेस

यह पूरा प्रोसेस IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिये इस पूरा हो सकेगा. यद‍ि आप सही टाइम लिमिट के साथ TDR फाइल कर देते हैं. तो रेलवे की तरफ से न‍ियमानुसार कटौती क‍िये जाने के बाद आपका पैसा लौटा द‍िया जाता है. जनरल टिकट वालों के लि‍ए टीडीआर की सुव‍िधा नहीं होती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *