Indian Railway New Ticket Fare News: भारतीय रेलवे ने कुछ दिन पहले यात्री ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी की थी. 26 दिसंबर से ये किराए लागू होने वाले हैं. गौरतलब है कि, आज इंडियन रेलवे ने 26 दिसंबर 2025 से यात्री ट्रेनों के मूल किराए में कुछ बदलाव पर स्थिति स्पष्ट की है. रेलवे ने बताया है कि किन ट्रेनों के किस किराए में बदलाव हुआ है और किसमें नहीं हुआ है.
कहाँ हुआ बदलाव और कहाँ कोई बदलाव नहीं हुआ
उपनगरीय ट्रेनों के सिंगल टिकट पर कोई बदलाव नहीं हुआ है. सभी प्रकार के सीजन टिकट उपनगरीय और गैर-उपनगरीय में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
Ordinary (आर्डिनरी- गैर-AC) ट्रेनों में बदलाव किया गया है
Second Class Ordinary (द्वितीय श्रेणी आर्डिनरी )
आपको बताएं अगर आपकी यात्रा की डिस्टेंस 215 किमी तक है मतलब अधिकतम 215 किमी की दूरी तक कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है अब बात करते हैं 216–750 किमी की दूरी तक के लिए 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. उसके बाद बात आती है 751–1250 किमी तक की दूरी तय करने के लिए 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 1251–1750 किमी: ₹15 बढ़ोतरी हुई है. 1751–2250 किमी: ₹20 बढ़ोतरी हुई है.
Sleeper Class (स्लीपर क्लास)
गौरतलब है की आपकी जितने किमी की यात्रा होगी उतने पैसे आपकी टिकट के बढ़ जायेंगे. क्योंकि इसके किराये में1 पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी हुई है.
First Class (फर्स्ट क्लास आर्डिनरी)
इसमें भी 1 पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी हुई है मतलब जितने किमी यात्रा उतने पैसे की बढ़ोतरी.
मेल/एक्सप्रेस (गैर-AC) ट्रेनों में बदलाव
सेकंड क्लास, स्लीपर क्लास और फर्स्ट क्लास में मेल एक्स्प्रेस ट्रेनों में 2 पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी होगी.
AC क्लास में बदलाव
AC चेयर कार, AC 3 टियर / 3E, AC 2 टियर और AC फर्स्ट क्लास / एग्जीक्यूटिव क्लास में 2 पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी हुई है.
इन ट्रेनों पर भी लागू होगा बदलाव
राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, गरीब रथ, जन शताब्दी, अंत्योदय, गतिमान, युवा एक्सप्रेस, नमो भारत रैपिड रेल सहित अन्य विशेष ट्रेनों में भी क्लास के अनुसार वही बढ़ोतरी लागू होगी.
इन चीजों में नहीं हुए कोई बदलाव
रिजर्वेशन शुल्क, सुपरफास्ट चार्ज आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है, GST पहले की तरह लागू रहेगा. किराया पहले की तरह राउंड ऑफ किया जाएगा. 26 दिसंबर 2025 से पहले बने टिकटों पर नया किराया लागू नहीं होगा. 26 दिसंबर 2025 के बाद TTE द्वारा बनाए गए टिकट नए किराए पर होंगे.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
