Indian Railway Train Ticket New Fare: आज यानी 1 जुलाई से पैसेंजर ट्रेन के लिए नए किराए लागू होने जा रहे हैं. रेलवे मंत्रालय ने आज इसकी जानकारी साझा की है. बढ़ोतरी का एलान पहले किया जा चुका है. रेलवे मंत्रालय के अनुसार साधारण श्रेणी में 500 किलोमीटर तक किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. वहीं 501 से 1500 किमी की दूरी के लिए 5 रुपये और 2500 किमी तक की दूरी के लिए 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. वहीं 2501 से 3000 किलोमीटर की दूरी के लिए 15 रुपये की वृद्धि की गई है.
इसलिए लिया गया यह फैसला
गौरतलब है कि, मंत्रालय के अनुसार फेयर स्ट्रक्चर को व्यवस्थित करने और यात्री सेवाओं को वित्तीय रूप से व्यवस्थित करने के लिए ये फैसला लिया गया है. हालांकि काफी समय से इस पर विचार हो रहा था क्योंकि लंबे समय से ट्रेन के किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी.
ये हुए नए बदलाव
आज 1 जुलाई से लागू हो रही समीक्षा में उपनगरीय सिंगल जर्नी किराये और सीज़न टिकटों (उपनगरीय और गैर-उपनगरीय दोनों मार्गों के लिए) में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. वहीं साधारण नॉन एसी गैर-उपनगरीय रेलगाड़ियों के लिए टिकट को प्रति किलोमीटर आधा पैसा बढ़ाया जाएगा. हालांकि 500 किलोमीटर तक कोई बढ़ोतरी लागू नहीं होगी. वहीं 501 से 1500 किलोमीटर की दूरी के लिए 5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. 1501 से 2500 किलोमीटर की दूरी के लिए 10 रुपये, 2501 से 3000 किलोमीटर की दूरी के लिए 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
जनरल और स्लीपर क्लास के किराये
स्लीपर क्लास के लिए 0.5 पैसे प्रति किलोमीटर और प्रथम श्रेणी के लिए 0.5 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है. नॉन एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए द्वितीय श्रेणी में 01 पैसे प्रति किलोमीटर, स्लीपर श्रेणी के लिए 01 पैसे प्रति किलोमीटर और प्रथम श्रेणी के लिए 01 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है.
AC के किराये
एसी श्रेणी के लिए (मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें) एसी चेयर कार, एसी 3-टियर/3-इकोनॉमी, एसी 2-टियर, और एसी फर्स्ट/एग्जीक्यूटिव क्लास/एग्जीक्यूटिव अनुभूति में 02 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है. किराए में संशोधन प्रमुख और विशेष ट्रेन सेवाओं जैसे राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, एसी विस्टाडोम कोच, अनुभूति कोच और सामान्य गैर-उपनगरीय सेवाओं पर भी लागू होता है.
कब से हुआ लागू
संशोधित किराया 01.07.2025 को या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होगा. इस तिथि से पहले जारी किए गए टिकट किराये में बिना किसी सुधार के मौजूदा किराए पर वैध रहेंगे. पीआरएस, यूटीएस और मैनुअल टिकटिंग सिस्टम को इसी के अनुसार अपडेट किया जा रहा है.