Indian Railway Train Ticket Discount Offer: भारतीय रेल देशभर में एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए सबसे बेहतरीन और सुगम के साथ किफायती माध्यम भी है ऐसे में रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जी हां यात्रा के अन्य विकल्पों की तुलना में ट्रेन का शुल्क काफी कम होता है. और यही कारण है की इसे इंडिया की लाइफलाइन भी कहा जाता है.
रेलमंत्री ने दी खुशखबरी
भारत के रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए राउंड ट्रिप पैकेज की घोषणा की है. जी हां जिसके अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति आने और जाने दोनों की टिकट एक साथ कटाता है तो उसे 20℅ की छूट दी जाएगी. इस स्कीम का नाम Round Trip Package for Festival Rush (राउंड ट्रिप पैकेज फॉर फेस्टिवल रश) दिया गया है.
टिकट की मारामारी से बचें एक साथ वापसी टिकट भी लें
गौरतलब है कि, देश के अलग अलग हिस्सों में जो लोग रह रहे हैं. अलग-अलग शहरों में काम कर रहे हैं और त्योहारों के दिनों में वापस अपने घर जाते हैं. जिस वजह से इस समय स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. कई बार इस दौरान यात्रियों को कई हजारों किलोमीटर का सफर ट्रेन में खड़े होकर करना पड़ जाता है.
इन्हीं सब बातों को देखते हुए यात्री की सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया. इसका उद्देश्य यह है कि त्योहारों के मौसम में यात्रियों को कम किराये में टिकट उपलब्ध कराया जाए और यात्री की भारी भीड़ को अलग-अलग दिनों में बांटना है, जिससे यात्रा आरामदायक और सुविधाजनक हो सके.
इन्हें मिलेगा इस स्कीम का फायदा?
लोगों के जेहन में यह सवाल आता है कि आखिर इस योजना का फायदा किसे मिलेगा तो आपको बता दें ट्रेन में सफर करने वाले हर एक यात्री जो आने और जाने का टिकट एक साथ साथ बुक करेगा उसे इस स्कीम का फायदा मिलेगा. यात्रियों को अपने डिटेल्स देकर एक ही नाम पर आने और जाने की टिकट बुक करवानी होगी. इन दोनों टिकटों का क्लास और स्टेशन एक ही जोड़ी (O-D Pair) के होने चाहिए.
इस रिपोर्ट से मिली यह जानकारी
दरअसल टीवी9 भारतवर्ष की एक रिपोर्ट की मानें तो यात्रा पर जाने का टिकट: 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच का ही होना चाहिए. और वापसी का टिकट: 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच की यात्रा के लिए हो.
रेलवे को भी होगा मुनाफा
अब आप सोच रहे होंगे की रेलवे को क्या मुनाफा होगा तो आपको बताएं जब इंसान दूर की योजना बनाता है तो उस दौरान अधिकतर ट्रेन की टिकट कैंसल करनी पड़ जाती है. क्योंकि लंबे समय बाद की योजना के बीच में कोई और प्लान सामने आ जाता है, ऐसे में रेलवे कैंसल करने का चार्ज वसूल करता है. और भी फायदा यह है की एक साथ पैसा आयेगा उसका उपयोग कहीं और हो सकेगा.