Site icon SHABD SANCHI

Train लेट होने पर ऐसे पाएं टिकट का फुल रिफंड? जानें Railway Ticket Refund Rules

Indian Railway Ticket Refund Rules: भारत देश की रीढ़ की हड्डी कही जानें वाली यातायात व्यवस्था रेलवे के कुछ ऐसे नियम हैं जो आपको जरूर जानने चाहिए. जी हां देश में हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं, लेकिन एक समस्या बहुत कॉमन है कि कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चलती हैं. जिससे सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ऐसे में अक्सर यात्रियों के मन में यह सवाल उठता है कि अगर ट्रेन लेट हो जाती है तो क्या उन्हें टिकट का रिफंड या मुआवज़ा मिल सकता है? तो चलिए जानते हैं की क्या आपको ट्रेन की देरी के कारण टिकट का रिफंड मिलेगा या नहीं या कैसे मिलेगा.

ये हैं देरी पर रेलवे के नियम

Railway के नियमों के अनुसार, अगर कोई ट्रेन एक निश्चित समयावधि से ज्यादा देरी से चलती है, तो यात्री रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें और प्रक्रियाएं निर्धारित की गई हैं, जिन्हें पूरा करना आवश्यक होता है. आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया और नियमों के बारे में…

इतने घंटे की देरी में मिलता है रिफंड?

इंडियन रेलवे के मुताबिक, अगर कोई ट्रेन महज दो घंटे या उससे अधिक देरी से चलती है, तो यात्री अपने टिकट का पूरा या आंशिक रिफंड पाने के हकदार होते हैं. रिफंड के लिए यह ज़रूरी है कि यात्री के पास टिकट और ट्रेन के लेट होने का प्रमाण हो. रेलवे ने इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल और स्टेशन काउंटर दोनों विकल्प उपलब्ध कराए हैं. यदि ट्रेन की देरी के कारण यात्री यात्रा रद्द करता है, तो उसे TDR (Ticket Deposit Receipt) फाइल करनी होती है.

ऐसे करें TDR फाइल

ट्रेन की देरी के चलते यदि आपने टिकट रद्द कर दिया है, तो रिफंड पाने के लिए TDR फॉर्म भरना अनिवार्य होता है. यह फॉर्म आप रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर या IRCTC की वेबसाइट के माध्यम से भर सकते हैं. जिस प्लेटफॉर्म से टिकट बुक किया गया है, उसी माध्यम से TDR फाइल करना होता है.

गौरतलब है कि TDR फ़ाइलिंग के समय आपको टिकट से संबंधित सभी डिटेल, यात्रा की तारीख और बैंक खाता जानकारी सही-सही भरनी होती है. रेलवे द्वारा आपके द्वारा दी गई जानकारी की जांच की जाती है और यदि सब कुछ सही पाया गया, तो रिफंड सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है.

ख्याल रखने योग्य बातें

इस पूरी प्रक्रिया में सबसे ज़रूरी बात यह है कि TDR समय पर फाइल किया जाए, अन्यथा रिफंड की सुविधा नहीं मिलेगी. साथ ही, रिफंड केवल उन्हीं यात्रियों को मिलेगा जिन्होंने ट्रेन की देरी के कारण यात्रा नहीं की और उचित प्रक्रिया का पालन किया.

Exit mobile version