Site icon SHABD SANCHI

Railway ने किया बड़ा बदलाव, Ticket Booking के नए नियम! जानें क्या बदला?

Indian Railways Pooja Special Trains News

Indian Railways Pooja Special Trains News

फेस्टिव सीजन के समय स्पेशल ट्रेन में भी लंबी वेटिंग लिस्ट हो गई हैं. ऐसे में यात्रियों के सामने त्योहार के बाद काम पर लौटने की समस्या है. नियमित ट्रेनें पहले ही नो रूम पर चल रही हैं मतलब इन ट्रेनों में एक भी जगह खाली नहीं है. रिजर्वेशन वाले पैसेंजर को दिक्कत ना हो और लोड न बढ़े इसलिए रेलवे ने ट्रेनों में कुछ तिथियों के लिए रिजर्वेशन बंद कर दिया है. यात्रियों के लौटने के लिए अभी तो स्पेशल में जगह है लेकिन तेजी से सीट भर रही हैं.

IRCTC Ticket Booking New Rules

इतना ही नहीं, Diwali, Chhath Pooja और Holi जैसे त्योहारों में टिकटों के लिए मारामारी होती है. आरक्षण खुलते ही सीट, बर्थ बुक हो जाती हैं. रेलवे ने अब 1 अक्टूबर से IRCTC वेबसाइट व Railone App से बुक होने वाले आरक्षित टिकट में सामान्य आरक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए पहले 15 मिनट के दौरान आधार आथेंटिकेशन अनिवार्य कर रहा है. जिससे आम लोगों को राहत मिल सके. उन्हें आसानी से टिकट मिल सके. हालांकि इस त्योहार यात्रियों को इस नियम का लाभ नहीं मिल सकेगा.

अभी क्या हैं नियम!

स्टेशनों के काउंटरों पर सामान्य आरक्षित टिकटों की बुकिंग के समय में कोई बदलाव नहीं किया है. आथराइज्ड टिकट एजेंटों के जनरल रिजर्वेशन खुलने के 10 मिनट के प्रतिबंध में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछले साल एक नवंबर से रेलवे ने टिकट आरक्षण में बदलाव करते हुए 120 दिन की समय सीमा को घटाकर 60 दिन का किया था.

Regret की स्थिति है?

इधर, रिजर्वेशन बुकिंग के कर्मियों ने बताया कि अधिकांश ट्रेनों में रिग्रेट की स्थिति है. अब सिर्फ त्योहार बाद वापस लौटने वाले ही रिजर्वेशन कराने काउंटर पर आ रहे हैं. बताया कि इस समय वेटिंग टिकट कैंसिल कराने वालों की भी संख्या बढ़ी है.

New Rules for IRCTC Ticket Booking

29, 30 सितंबर और 1 व 2 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से 2 बजे तक ही आरक्षित टिकटों की बुकिंग

दुर्गा पूजा को लेकर चार दिनों तक एक ही शिफ्ट में आरक्षण टिकट काउंटर खुलेगा. 29, 30 सितंबर और 01 व 02 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ही टिकटों की बुकिंग हो पाएगी. द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे के बाद काउंटर बंद रहेगा। CMI फूल कुमार ने बताया कि जनरल टिकट बुकिंग काउंटर सभी दिन खुले रहेंगे. 24 घंटे काम करेगा. इधर, भागलपुर स्टेशन पर मालदा एसीएम तापश कुमार विश्वास के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया.

चेकिंग से बेटिकट यात्रियों में हड़कंप मच गया। पकड़े जाने के डर से लोग इधर-उधर भागने लगे। अभियान में भागलपुर के सीएमआइ फुल कुमार शर्मा के अलावा जमालपुर के सीएमआइ संजीव कुमार गुप्ता, साहिबगंज के सीएमआइ विकास कुमार सहित टीटीई व टीसी शामिल थे. इस दौरान 100 से अधिक बेटिकट यात्री पकड़े गए. जिनसे जुर्माना बतौर रेलवे को दो लाख रुपये से अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई.

Exit mobile version