Indian Railway Ticket Booking New Rules: इंडियन रेलवे ने अब यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए टिकट बुकिंग के नियमों में कई तरह के बदलाव किए हैं. इसमें लोअर बर्थ आवंटन की नई व्यवस्था, सोने के निर्धारित समय को और एडवांस रिजर्वेशन पीरियड में कटौती की गई है. ये नियम इसी साल में लागू हो रहे हैं और यात्रा को ज्यादा पारदर्शी बनाने में मदद भी करेंगे. यदी आप भी प्रायः ट्रेन से सफर करते हैं तो इंडियन रेलवे के द्वारा किए गए नियमों में बदलाव जरूर देखे, ताकि सफर के दौरान आपको किसी भी तरह की परेशानी न हो.
Lower Birth Rules in Indian Railway
इंडियन रेलवे ने यात्रियों के लिए लोअर बर्थ आवंटन की व्यवस्था को सुधारने के लिए कई कदम उठाए हैं. अब यदि किसी यात्री ने लोअर बर्थ प्रेफरेंस चुना है, तो भी यदि उपलब्ध नहीं होती, तो उन्हें साइड अपर, मिडिल या अपर बर्थ मिल सकती है. हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं और गर्भवती महिलाओं को लोअर बर्थ की प्राथमिकता दी जाएगी, और यदि बुकिंग के समय यह उपलब्ध नहीं हो, तो TTE को अधिकार होगा कि वह खाली लोअर बर्थ का आवंटन यात्रा के दौरान कर सकें.
रिजर्वेशन वाले कोचों में सोने का समय
इंडियन रेलवे ने रिजर्वेशन वाले कोचों में सोने का समय तय कर दिया है. अब यात्री रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक अपनी निर्धारित बर्थ पर सो सकते हैं. दिन में सीटों का वितरण ऐसा रहेगा कि RAC (रिजर्वेशन अगेंस्ट कंफर्मेशन) वाले यात्री साइड लोअर बर्थ पर बैठेंगे, जबकि बुकिंग वाले यात्री साइड अपर बर्थ पर होंगे. लेकिन रात के समय केवल लोअर बर्थ वाले यात्री को ही सोने का अधिकार होगा.
Advanced Reservation Period (एडवांस रिजर्वेशन पीरियड में कटौती)
अग्रिम आरक्षण अवधि (ARP) को पहले के 120 दिन से घटाकर अब 60 दिन कर दिया गया है. इसका मतलब है कि अब यात्री अपनी यात्रा से केवल 60 दिन पहले तक ही टिकट बुक कर सकेंगे. यह बदलाव टिकट बुकिंग प्रक्रिया को सरल बनाएगा और कैंसिलेशन की समस्याओं को भी कम करेगा.
इन सभी बदलावों से यात्री अब अपनी यात्रा को अधिक आरामदायक और सुविधाजनक बना सकेंगे. रेलवे द्वारा की गई इन नई व्यवस्थाओं से सफर के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने में मदद मिलेगी.
ट्रेन में यात्रा से पहले जानें नियम
ट्रेन में यात्रा करने वाले हैं तो आपको सबसे पहले हुए बदलाव को जानने की जरूरत है. क्योंकि आप नियम को नहीं जानेंगे तो आपको परेशानी हो सकती है. ऐसे में रेलवे ने पैसेंजर्स की सुविधा के लिए ही शानदार बदलाव किये हैं.
