Indian Railway: April May 2025 में Cancel रहेंगी ये सभी ट्रेनें, यात्रा करने से पहले देखें Details!

Indian Railway News: Indian Railways के माध्यम से हर रोज देश में कई करोड़ लोग सफर करते हैं. इन लोगों के लिए रेलवे की ओर से हजारों की संख्या में ट्रेनें चलाई जाती है. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को काफी सुविधाएं और सहूलियत भी मिलती हैं.

ट्रेन में क्यों करते हैं यात्रा

गौरतलब है की ज्यादातर यात्री ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं. इसके पीछे की वजह सुविधा और कम किराया का होना है. जी हां अगर दूसरे माध्यम यानी बस से यात्रा करते हैं तो ज्यादा किराया भी देना होगा और सुविधाएं भी कुछ नहीं मिलेंगी. ऐसे में आपको बताएं पिछले कुछ अरसे से रेलवे की ओर से अलग-अलग कारणों के चलते अलग-अलग रूट की कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. अप्रैल में रेलवे ने कई ट्रेनें कैंसिल की हैं. तो वहीं मई में भी कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.

किस रूट की ट्रेनें रहेंगी कैंसल

ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है, अगर आप अगले कुछ दिनों में ट्रेन के जरिए कहीं सफर पर जाना चाह रहे हैं. तो सावधान हो जाइए. क्योंकि रेलवे ने इस रूट की कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर पूर्व रेलवे के गोरखपुर जंक्शन से लेकर गोरखपुर कैंट डिवीजन तक इंटरलॉकिंग का काम होना है. इस वजह से अप्रैल और मई के महीने में ट्रेनें रद्द की हैं. चलिए जानते हैं रद्द हुई ट्रेनों की डिटेल्स…

गाड़ी संख्या 11037 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस 02 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
गाड़ी संख्या 11038 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस 03 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
गाड़ी नंबर 12511 गोरखपुर–कोचुवेली एक्सप्रेस 27 अप्रैल, 01, 02 और 04 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
गाड़ी नंबर 12512 कोचुवेली–गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 04, 06 और 07 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
गाड़ी नंबर 12589 गोरखपुर–सिकंदराबाद एक्सप्रेस 30 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
गाड़ी संख्या 12590 सिकंदराबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस 01 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
गाड़ी नंबर 12591 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
गाड़ी नंबर 12592 सिकंदराबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस 28 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन संख्या 12597 गोरखपुर–छत्रपति शिवाजी महाराज ट. एक्सप्रेस 29 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन संख्या 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी
ट्रेन संख्या 15017 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 03 मई 2025 तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन संख्या 15018 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 03 मई 2025 तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन संख्या 15023 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस 29 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 15024 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस 24 अप्रैल और 01 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 15029 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस 24 अप्रैल और 01 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 15030 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल और 03 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन संख्या 15045 गोरखपुर–ओखा एक्सप्रेस 24 अप्रैल और 01 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
गाड़ी नंबर 15046 ओखा–गोरखपुर एक्सप्रेस 27 अप्रैल एवं 04 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 15065 गोरखपुर–पनवेल एक्सप्रेस 24, 25, 27, 28, 29 अप्रैल और 01, 02, 04 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 15066 पनवेल–गोरखपुर एक्सप्रेस 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल और 02, 03, 05 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर15067 गोरखपुर–बांद्रा एक्सप्रेस 30 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 15068 बांद्रा ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 25 अप्रैल और 02 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 20103 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस 23 अप्रैल से 02 मई 2025 तक कैंसिल रहेगी.
गाड़ी नंबर 20104 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 23 अप्रैल से 03 मई 2025 तक कैंसिल रहेगी.
गाड़ी संख्या 22533 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस 28 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
गाड़ी संख्या 22534 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *