Indian Railway News: IRCTC ने गुड न्यूज़ दी है जी हां आपने भी देखा होगा Ticket Booking को लेकर हर रोज गड़बड़ी की शिकायत आती रहती है. और अब इसे रोकने के लिए इंडियन रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. जी हां रेलवे ने IRCTC के 2.5 करोड़ से ज्यादा User ID को बंद कर दिया है. गौरतलब है कि, डेटा के विश्लेषण में Railway को कुछ Users के बुकिंग पैटर्न पर शक हुआ था. इसी संदेह के आधार पर इन यूजर्स की आईडी को बंद किया गया है. सरकार ने संसद में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी.
इन्होंने पूछा था सवाल
आपको बता दें कि, सांसद ए. डी. सिंह ने संसद में इसको लेकर सवाल पूछा था कि IRCTC के करोड़ों यूजर्स की ID क्यों बंद की गई, Ticket booking window खुलते ही टिकट कैसे गायब हो जाते हैं और इसे रोकने के लिए रेलवे क्या कदम उठा रहा है? और इसी के जवाब में सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि, टिकट बुकिंग में हो रही गड़बड़ियों को रोकने के लिए IRCTC ने 2.5 करोड़ से ज्यादा यूजर आईडी बंद कर दी है. जांच में पता चला कि इन यूजर आईडी से बुकिंग करने में कुछ गड़बड़ है.
नए नियम लाए
Railway की ओर से यह भी कहा गया कि ट्रेनों में टिकटों की मांग पूरे साल एक जैसी नहीं रहती है. कुछ समय ऐसा होता है जब टिकटों की मांग बहुत ज्यादा होती है और कुछ समय ऐसा होता है जब कम होती है. जो ट्रेनें ज्यादा लोकप्रिय हैं और जो यात्रा करने में कम समय लेती हैं, उनमें टिकट जल्दी बिक जाते हैं. लेकिन दूसरी ट्रेनों में टिकट आसानी से मिल जाते हैं. यात्रियों को कन्फर्म टिकट आसानी से मिलें, टिकट बुकिंग में पारदर्शिता रहे और लोग ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन टिकट बुक करें, इसके लिए रेलवे ने कई कदम उठाए हैं.
89℅ टिकट Online booking से होते हैं
Railway ने कहा आप ऑनलाइन या रेलवे के काउंटर पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. और आजकल लगभग 89 फीसदी टिकट तो ऑनलाइन ही बुक होते हैं. रेलवे के काउंटर पर भी आप डिजिटल तरीके से भी पेमेंट कर सकते हैं. 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. अब आपको IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर आधार कार्ड से वेरिफाई करना होगा. Agent Tatakal Ticket Booking खुलने के पहले 30 मिनट तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे.