Site icon SHABD SANCHI

देश का एकमात्र Railway Station, जहां 2 Platform के बीच से गुजरती है सड़क!

JOURNEY ORGANIZED BY KUNDU SPECIAL FROM HOWRAH STATION TO KANYAKUMARI, KERALA TOUR & BACK TO HOWRAH ONLY.

Indian Railway Interesting Facts: इंडियन रेलवे इन दिनों नए रिकॉर्ड्स बनाकर दुनिया भर में सबसे ज्यादा एडवांस्ड और बड़े रेल नेटवर्क बनने की दिशा में काम कर रहा है. गौरतलब है कि, इन रिकॉर्ड्स के अलावा इंडियन रेलवे के पूर्व में किए गए कई ऐसे काम हैं जो कि उसे और भी अलग बनाते हैं.

उदाहरण के लिए, अगर भारत के रेलवे स्टेशनों की बात की जाए तो उनकी संरचना में सुधार कर उन्हें वर्तमान आवश्यकताओं और तकनीक के अनुकूल बनाया जा रहा है. लेकिन, एक समय ऐसा भी था जब भारत के रेलवे स्टेशन इतने रहस्यों से भरे थे कि वही रहस्य उनकी पहचान बनने लगे थे. आपको बता दें कि, उन रेलवे स्टेशन में से बहुत से ऐसे हैं जो आज भी मौजूद हैं और रेलवे की विरासत को संभाले हुए हैं. इन्हीं में से एक रेलवे स्टेशन के बारे में आज हम आपको बताएंगे जिसके 2 प्लेटफॉर्म के बीच से निकलती है सड़क और कार और ट्रेन आपको रेस लगाते हुए दिख जाएंगे.

अनोखे रेलवे स्टेशन

भारत में अनोखे रेलवे स्टेशन की लंबी फ़ेहरिस्त है, जी हां आपको एक से बढ़कर एक रेलवे स्टेशन देशभर में मिल जाएंगे. संभवत: आपने उनके बारे में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा होगा. लेकिन हम आपको यहां संक्षिप्त रूप से आपको बता देते हैं:

जैसे कि, एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जिसका नाम उल्टा सीधा एक समान है : कटक और गदग (कर्नाटक) दूसरा यूनिक दो अक्षर वाला रेलवे स्टेशन है जो ईब (ओडिशा) और ओड (गुजरात) में हैं. अब एक सबसे ही अनोखा 28 अक्षर वाला रेलवे स्टेशन है जिसका नाम वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा (आंध्र प्रदेश), देश के कोने-कोने के लिए ट्रेन देने वाला स्टेशन मथुरा जंक्शन (UP) है उसके बाद सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन 23 प्लेटफॉर्म वाला हावड़ा (कोलकाता) जंक्शन आखिर में सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन जो की पश्चिम बंगाल राज्य के दार्जलिंग में स्थित घुम है.

रेलवे की हालिया उपलब्धियां

इंडियन रेलवे ने हाल ही में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का शुभारंभ किया है. इसके अलावा भारतीय रेलवे ने अमृत भारत एक्सप्रेस का विस्तार किया है. वहीं, ट्रैक अपग्रेडेशन और LHB कोच उत्पादन में वृद्धि भी भारतीय रेलवे की हालिया उपलब्धियों में शामिल हैं. रेलवे द्वारा किए गए ये बदलाव यात्रियों को आरामदायक यात्रा के साथ माल ढुलाई और राजस्व में वृद्धि करते हुए ‘आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पनाओं और परिकल्पनाओं को आकार दे रहे हैं.

इस रेलवे प्लेटफॉर्म के बीच है रोड

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि, किस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के बीच से रोड निकलती है! तो आपको बता दें कि, ये रेलवे प्लेटफॉर्म कोलकाता के हावड़ा जंक्शन पर है. गौरतलब है कि, दावा है यहां पर प्लेटफॉर्म 8 और 9 व प्लेटफॉर्म 21 और 22 के बीच में एक सड़क निकलती है. जिस पर अक्सर बाइक और कार की आवाजाही देखने को मिलती रहती है.

Exit mobile version