Round Trip Train Ticket Booking: ट्रेन टिकट में 20% की छूट ऐसे मिलेगी!

Round Trip Train Ticket Booking Process: Indian Railway ने फेस्टिव मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए IRCTC Round Trip Scheme शुरू की है. इस Scheme के अंतर्गत 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक आने और जाने दोनों की टिकट एक साथ बुक करने पर केवल वापसी टिकट के किराए पर 20% की छूट दी जाएगी.

IRCTC Rail Connect App से मिलेगी ये सुविधा

गौरतलब है कि यात्रियों को यह सुविधा केवल IRCTC के Rail Connect मोबाइल ऐप के जरिए मिलेगी. ऐप में Dashboard से Train विकल्प पर टैप करने के बाद Festival round trip चुनना होगा. योजना का विवरण और नियम-शर्तें स्क्रीन पर दिखाई देंगे जिन्हें ध्यान से पढ़कर कन्फर्म करना जरूरी है.

और यह करने के बाद पैसेंजर 13 से 26 अक्टूबर 2025 की अवधि के अंदर अपनी ट्रेन खोज सकते हैं. अगर चयनित ट्रेन पर “CNF” (कन्फर्म) उपलब्ध हो तो ही बुकिंग की जा सकेगी. आने और वापसी दोनों यात्राओं के लिए यात्री विवरण दर्ज करना होगा.

पहली बुकिंग पूरी होने के बाद PNR में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता. सफल पेमेंट के बाद आगे की यात्रा का PNR जनरेट हो जाएगा. इसके साथ ही Book Return Journey (20% छूट) का विकल्प भी दिखाई देगा.

इंडियन रेलवे की यह योजना त्योहारों के दौरान यात्रियों को बड़ी राहत देगी, क्योंकि न केवल बुकिंग आसान होगी बल्कि किराए में बचत भी होगी.

IRCTC Rail Connect Mobile App Ticket Booking Process step by step

IRCTC ऐप खोलें और डैशबोर्ड होम पेज से ‘Train’ पर टैप करें.
Train पेज पर, ‘Festival Round Trip’ विकल्प पर टैप करें.
Scheme का विवरण नियम व शर्तों के लिंक के साथ आएगी.
सभी जानकारी ध्यान से पढ़ें और इस योजना के अंतर्गत बुकिंग जारी रखने के लिए पुष्टि करें.
आगे की यात्रा के लिए केवल 13 अक्टूबर 2025 और 26 अक्टूबर 2025 के बीच ट्रेन सर्च करें.
अपनी Train सर्च करें और कैटेगरी के साथ चुनें
बुकिंग के लिए तभी आगे बढ़ें जब आगे की यात्रा अवधि के भीतर यात्रा के लिए ‘CNF’ दिखाई दे.
आने और वापसी दोनों यात्राओं में यात्रा करने वाले यात्रियों का विवरण दर्ज करें.
आगे का PNR बुक होने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता.
फिर ‘पेमेंट के लिए आगे बढ़ें’ पर Tap करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *