Indian Railway से जुड़ी रेलवे सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी Texmaco Rail & Engineering Share में आज यानी शुक्रवार 22 अगस्त को रफ्तार देखने को मिल रही है. स्टॉक में 4℅ की तेज़ी देखी गई है, जिससे स्टॉक ने ₹149 के इंट्राडे हाई को छू लिया. इसके पीछे की वजह यह है कि कंपनी ने को ₹103 करोड़ का ऑर्डर मिला है. शुक्रवार की सुबह यह स्टॉक ₹147 के लेवल पर खुला.
कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर
कंपनी ने गुरुवार 21 अगस्त को बताया कि उसे लीप ग्रेन रेल लॉजिस्टिक्स से 103.16 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर BCBFG वैगन और BVCM ब्रेक वैन की सप्लाई के लिए है. कंपनी को यह ऑर्डर 10 महीनों के भीतर पूरा करके वितरित करना होगा.
बड़ा इंटरनेशनल ऑर्डर
जून महीने में, कंपनी को कैमरून स्थित कैमल्को एसए से 62.24 मिलियन डॉलर (करीब 535 करोड़ रुपये) का एक बड़ा इंटरनेशनल ऑर्डर मिला था. इस ऑर्डर में 32.76 मिलियन डॉलर (282 करोड़ रुपये) में 560 ओपन-टॉप वैगन बनाना और उनकी डिलीवरी करना और 29.48 मिलियन डॉलर (253 करोड़ रुपये) का 20 साल का रखरखाव कॉन्ट्रैक्ट शामिल है.
कंपनी के तिमाही नतीजे
गौरतलब है की इस महीने की शुरुआत में, कंपनी ने घोषणा की है कि जून तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 49.8% कम रहा. इस साल उसका नेट प्रॉफिट 30 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY25) के 59.8 करोड़ रुपये से कम है.
साथ ही कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल के 1,088.2 करोड़ रुपये की तुलना में 16.3% घटकर 910.6 करोड़ रुपये रह गया. इसका EBITDA भी 107 करोड़ रुपये से 33.5% घटकर 71.2 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन पिछले साल की इसी अवधि के 9.8% से घटकर 7.8% रह गया.
शेयर परफॉरमेंस
हालांकि पिछले एक साल में यह स्टॉक 40.33 प्रतिशत तक गिरा है. वहीं पिछले 5 साल में इसने निवेशकों को 462 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 254.65 रुपये है. स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 119 रुपये है.
Note: जब भी शेयर बाजार में निवेश करें सबसे पहले उस पर पूरी जानकारी हासिल कर लें या किसी वित्तीय सलाहकार से संपर्क कर लें.