Site icon SHABD SANCHI

RailOne App में OTT फ्री! Train Ticket और लाइव ट्रैकिंग की मिलेंगी सुविधाएं

Indian Railway RailOne App Features: रेलवे ने सफर करने वाले यात्रियों को मनोरंजन की सुविधा हेतु RailOne App में कई फीचर जोड़े हैं. जी हां इसी ऐप के माध्यम से अब आप फ्री में OTT का लुत्फ उठा सकते हैं. गौरतलब है कि, इस ऐप के ही माध्यम से यात्री सफर के दौरान मूवी, Web Show और ऑडियो प्रोग्राम देख सकते हैं. इनके अलावा यात्री सफर में गेम्स भी खेल सकते हैं.

एक ही जगह सब कुछ

आपको बता दें की इस ऐप को 1 जुलाई 2025 को लॉन्च किया गया था. यह ऐसा ऐप है जो एक ही जगह पर कई तरह की सुविधाएं देता है. चलिए क्रम से आपको बताते हैं की यह एप किस तरह की सुविधाएं देता है…..
इस ऐप के माध्यम से बिना रिजर्वेशन वाले UTS टिकट बुक किए जा सकते हैं, ट्रेन को लाइव ट्रैक भी यह एप के माध्यम से किया जा सकता है. अगर आपको कोई शिकायत दर्ज करना है तो इसी एप के माध्यम से आप शिकायत भी कर सकते हैं. ई-कैटरिंग, कुली की बुकिंग और लास्ट-माइल टैक्सी की सुविधा दी गई है. अब इसमें ओटीटी फीचर भी जुड़ गया है.

OTT प्लेटफॉर्म कौन सा जुड़ा है?

बताएं रेलवन ऐप में अब WAVES OTT प्लेटफॉर्म जुड़ गया है. इससे मनोरंजन के विकल्प और भी बढ़ गए हैं. प्रसार भारती ने नवंबर 2024 में WAVES OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था. इस प्लेटफॉर्म पर 10 से ज्यादा भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध है. इसमें लाइव टीवी, वीडियो, ऑडियो, गेमिंग और ई-कॉमर्स सब कुछ एक ही जगह पर मिलता है.

WAVES OTT कई कंटेंट क्रिएटर्स, रीजनल ब्रॉडकास्टर्स और सांस्कृतिक संस्थानों के साथ मिलकर काम कर रहा है. गौरतलब है कि, अलग-अलग भारतीय भाषाओं और बोलियों में कंटेंट उपलब्ध कराया जाना इस ott का उद्देश्य है. इससे भाषाई और सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा मिलेगा.

ये मिलेंगी एप में सुविधाएं?

RailOne App को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) ने बनाया है. यह ऐप RailConnect और UTS के पुराने यूजर्स को भी सपोर्ट करता है. इस ऐप से यात्री रिजर्व और बिना रिजर्वेशन वाले टिकट दोनों बुक कर सकते हैं. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ( IRCTC ) ने इस नए मोबाइल एप्लीकेशन को अधिकृत किया है.

RailOne App का सबसे बड़ा फायदा

RailOne App के वैसे तो कई फायदे हैं, लेकिन इसका सबसे बड़ा फ़ायदा यह है की इसको रखने के बाद अब आपको दूसरे और रेलवे के एप रखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जी हां क्योंकि आपकी सभी जरूरतें इसी एक एप के माध्यम से पूरी हो जायेंगी.

Exit mobile version